ऐसे किया जाता है एटीएम और ऑनलाइन फ्रॉड

आज कल एटीएम, ऑनलाइन बैकिंग और इ-वॉलेट से होने वाले साइबर फ्रॉड या हैकिंग जैसे मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आपकी एक गलती से आप अपने जिंदगी भर की कमाई खो सकते है लेकिन ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे और थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो आप अपनी मेहनत की कमाई को हमेशा सुरक्षित रख पाएंगे।

एटीएम से पैसा निकालना

हमे जब भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो हम एटीएम जाते है पैसे निकालने के लिए, लेकिन आपको बता दे की आपको सबसे ज्यादा ध्यान एटीएम से पैसे निकलते समय रखना चाहिए, क्योंकि आज कल ठग एटीएम (ATM) में छिपे हुए कैमरे लगा देते हैं, और जिसके जरिए वो आपका पिन नंबर चुरा लेते हैं। और कई बार ये लोग एटीएम (ATM) को ही जाम  कर देते हैं, इससे कस्टमर पिन नंबर और दूसरी डिटेल्स तो डाल देता है लेकिन पैसे नहीं निकल पाता, और इसके बाद जब कस्‍टमर चला जाता हैं तो धोखेबाज लोग बाद में आकर आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।

image credit pixabay.com

इसके अलावा कई बार ये लोग एटीएम (ATM) में फर्जी
माइक्रो एटीएम इंस्टॉल देते है, ये फर्जी माइक्रो एटीएम जहाँ पर आप अपना एटीएम कार्ड लागते है उसके ऊपर ही लगा दिया जाता है तो जब आप अपना एटीएम कार्ड लगाते है तो पहले उसमे लगता है, जिससे वो आपके कार्ड डिटेल हासिल कर लेते ह और बाद में उसका इस्तेमाल करके फ्रॉड किया जा सकता है।

पीओएस मशीन

आप अक्सर अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड पीओएस मशीन में स्वाइप करते होंगे। लेकिन आपको बता दे की अनअथॉराइज्ड पीओएस डिवाइसेज क्रेडिट और डेबिट कार्ड को स्वाइप करते समय उनकी डिटेल्स की कॉपी कर सकती हैं। जिससे आपको बहुत नुकसान हो सकता है।

डिजिटल वॉलेट

आजकल सभी लोग इ-वॉलेट (E-Wallet) का इस्तेमाल जमकर कर रहे है, लेकिन ये
ऑनलाइन वॉलेट्स साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट होते हैं। इ-वॉलेट से होने वाले ट्रांजैक्शन अक्सर कम अमाउंट के होते है और इस वजह से बहुत से इ-वॉलेट एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते है और ऐसे में साइबर अटैक का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा कई इ-वॉलेट एप्प्स यूजर्स को  वॉलेट एकाउंट्स में साइन-इन रखते हैं बता दे की इससे भी हैकर्स के लिए धोखाधड़ी करना आसान हो जाता है।

इन बातों का हमेसा रखे ध्यान

आपको कभी भी डिजिटल वॉलेट और नेटबैंकिंग के लिए एक तरह के और आसान पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और समय समय पर इनके पासवड को बदलते रहना चाहिए, और ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद हमेशा लॉगआउट करन चाहिए।

  • किसी भी थर्ड पार्टी एप्स को अपने फोन में  इंस्टॉल नही करना चाहिए।
  • अपने मोबाइल में FIND PHONE सर्विस को एक्टिवेट रखे ताकि मोबाइल चोरी होने पर आपका डाटा घर बैठे डिलीट किया जा सके और फ़ोन को भो ट्रैक किया जा सके।
  • अपना एटीएम का पिन नंबर नियमित रूप से बदलते रहें और साथ ही अपना पिन नबर किसी के साथ शेयर न करें।
  • अगर कोई व्‍यक्ति बैंक कर्मचारी बनकर या किसी भी तरीके से आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी, पिन, ओटीपी मांगे, तो उसे ऐसी कोई जानकारी न दें।
  • मशीन में कार्ड स्‍वाइप करने के लिए अपने कार्ड को कभी भी किसी और के हाथों में न दें हमेशा खुद ही स्वाइप करें।
  • अपने मोबाइल में डेबिट या  क्रेडिट कार्ड की फोटो खींचकर न रखें।
  • कभी भी अपने कार्ड पर पिन नंबर न लिखे।
  • अगर आपका कार्ड खो जाए तो तुरंत बैंक को इसके बारे में बताए और अपना कार्ड ब्लॉक करवाये।
  • अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आपके साथ धोखाधड़ी होने के चांस काफी कम होते है

अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here