BCA Full Form – Bachelor of Computer Applications BCA Computer से सम्बन्धित एक Diploma Degree है, जिसकी मान्यता सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मे भी है, इस डिप्लोमा कोर्स की मॉग दिन प्रतिदिन IT Sector Companies मे बढती जा रही है, इसे एक प्रकार से आप कम्प्यूटर मे स्नातक भी कह सकते है।
हमारा मानना है, जो Students कम्प्यूटर के क्षेत्र मे अपनी रुची रखते है, और जिन्हे Engineering से सम्बन्धित एक ऐसा कोर्स करना हो जो कम्प्यूटर सम्बन्धित तो यह डिप्लोमा कोर्स उनके लिए काफी बेहतर साबित होगा, अब आपको हम बताएगे की इस BCA Diploma Course की अवधि और पाठ्यक्रमो के बारे मे तो विस्तार से नीचे के टापिक को ध्यान दे।
बीसीए कोर्स (BCA Course) में क्या सिखाया जाता-
बीसीए में आपको सॉफ्टवेर बनाना सिखाया जाता है
वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया जाता है
कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है
कंप्यूटर बेसिक के बारे में पढाया जाता है
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाता है
बीसीए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for Bca Course in Hindi)
बीसीए के लिए 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से
कुछ कॉलेज में BCA के लिए साइंस सब्जेक्ट मांगते है या फिर 12th में मैथ्स या फिर कंप्यूटर साइंस मांगते है
12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए बीसीए के लिए
BCA कोर्स की फीस-
BCA कोर्स की फीस Government College और Private College दोनों में अलग अलग होती है जैसे कि –
Government College: अगर आप किसी Government College से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5 से 7 हजार प्रतिवर्ष देने होंगे. क्योंकि BCA Technical Course हैं तो इसके लिए आपको College के आलावा अन्य Coaching Class या Programming Class Join करनी पड़ सकती हैं.
Private College: अगर आप Private College में प्रवेश लेते हैं तो Government College की तुलना में आपको काफी ज्यादा Fees Pay करनी होगी. इसमें आपको तक़रीबन 10 से 25 हजार प्रति Semester देने पड़ सकते हैं.
BCA करने के फायदे-
आज के समय में Computer का उपयोग बहुत ज्यादा होता है. अगर आप बीसीए कर लेते हैं तो आपको Job मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
बीसीए मैं आपको एप्लिकेशन बनाने से संबंधित बहुत सी Information दी जाती हैं जो आगे चलकर आपको अपना करियर बनाने में सहायता प्रदान करती है. बीसीए करने के बाद आप खुद ही अच्छा एप्लिकेशन बना सकते हैं.
बीसीए मैं आपको Website Design करने के बारे में भी सिखाया जाता है. और अगर आप इसमें अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते हो तो आप अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो.
आज पूरी दूनिया Computer पर आधारित है अगर आप भी BCA कर लेते हैं तो आपको Computer के क्षेत्र में अच्छी खासी Job मिल सकती है.
BCA करने के बाद आप Software Engineer भी बन सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
BCA करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं जो उच्च शिक्षा के रूप में एक बहुत अच्छी डिग्री है.
दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।
ये भी पढ़े –
BCA karna hai hme