आज हम बात करेंगे कैंसल्ड चेक के बारे, की कैंसल्ड चेक क्या होता है और आजकल कैंसल्ड चेक क्यों माँगा जाता है। आप सभी ने शायद कैंसल्ड चेक के बारे में जरूर सुना होगा और आप ये भी जानते होंगे की कई जगह पर कैंसल्ड चेक माँगा जाता है, लेकिन आपके मन में ये सवाल भी जरूर आता होगा की आखिर कैंसल्ड चेक माँगा क्यों जाता है, तो चलिए आपका ये कंफ्यूजन हम दूर कर देते है। What Is Cancelled Cheque What Is It used For In Hindi.
जैसा की आप जानते है आजकल सभी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है, लेकिन आज भी चेक का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है, जैसे की इंश्योरेंस, म्युचूअल फंड, इसके अलावा भी चेक और भी कई कामों में माँगा जाता है।(रेलवे में मजिस्ट्रियल चेकिंग क्या होती है?) लेकिन आपको बता दे की आज भी कई ऐसे लोग है जो कैंसल्ड चेक के बारे में जानते है और ये भी जानते है की क्या किया जाये की कोई भी चेक, कैंसल्ड चेक माना जाये, और कैंसल्ड चेक क्यों माँगा जाता है।
बैंकर्स की माने तो चेक का इस्तेमाल किसी बैंक में अपना अकाउंट को साबित करने के लिए किया जाता है, मतलब ये बताने के लिए किया जाता है किसी बैंक में आपका अकाउंट है, लेकिन इसके लिए चेक का इस्तेमाल सामान्य तरीके से नही किया जाता है बल्कि चेक को कैंसल्ड चेक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
कैंसल्ड चेक क्यों मांगा जाता है?
तो आपको बता दे की कैंसल्ड चेक देने से ये पता चलता है की जिस बैंक का अपने किसी को चेक दिया है उसमे आपका अकाउंट है। (क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान!)हम कह सकते है कि कैंसल्ड चेक
देने से किसी को आपके बैंक खाते के बारे में पता चलता है। क्योंकि चेक पर अकाउंट होल्डर का नाम,अकाउंट नंबर, एमआईसीआर नंबर और आईएफएससी कोड होता है, जिससे आपके अकाउंट के बारे में पता चल जाता है।
चेक को कैंसल्ड चेक कब माना जाता है?
किसी भी चेक को कैंसल्ड चेक तब ही माना जयेगा
जब उस चेक पर दो समानांतर लाइन खिंची हो और उनके बीच में Cancelled लिखा गया हो।
क्या कैंसल्ड चेक से खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कैंसल्ड चेक से अकाउंट से पैसे नही निकाले जा सकते।
किसी भी चेक को कैंसल्ड करने का सही तरीका क्या है?
आपको बता दे को किसो भो चेक पर दो सामानांतर लाइन खिंचने से किसी भी चेक को कैंसल्ड चेक नही माना जाता है, जब आप उन दो लाइन्स के बीच “Cancelled” नही लिखेंगे तब तक वो चेक कैंसल्ड नही माना जायेगा।
साथ ही आपको बता दे की चेक (PSC क्या है? PSC की पूरी जानकारी)को कैंसल करने के लिए सिर्फ काली या नीली स्याही का इस्तेमाल करना चाहिए। और आपको बता दे की कैंसल्ड चेक पर साइन करने की आवश्यकता नही होती है।
कैंसल्ड चेक किन किन चीजों में माँगा जाता है।
तो आपको बता दे को इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, होन लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेते समय, ऑफलाइन तरीके से पीएफ का पैसा निकालते समय, म्यूचुअल फंड में निवेश के समय आपसे कैंसल्ड चेक माँगा जाता है।
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कैंसल्ड चेक क्या होता है और ये कब और क्यों माँगा जाता है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे….धन्यवाद