पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है?

पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है? – अगर आप बाइक चलाते है तो बाइक को लेकर आपने एक बात जरूर नोटिस को होगी की अब हम नई बाइक लेते है तो उसका पिकअप जबरजस्त होता है लेकिन जैसे जैसे वो बाइक पुरानी होती जाती है तो उसका पिकअप भी धीरे धीरे कम होता चला जाता है, ऐसे में कई लोगो के मन मे सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. तो चलिए जानते है कि पुरानी बाइक का पिकअप धीरे धीरे कम क्यों होता जाता है, क्या पिकअप कम होना बाइक का एक्सपायर होना होता है और साथ ही जानेंगे कि बाइक चलाने का सही तरीका क्या है.

पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है?
पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है?

अक्सर बाइक चलाते समय कुछ लोग कई गलतियां करते है जिसका बाइक पर काफी बुरा असर पड़ता है. देखा जाता है कि लोग क्लच दबाकर रेस देते है, और कई बार तो हाफ क्लच दबा कर बाइक चलाते हैं जिस वजह से बाइक की क्लच प्लेट खराब होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है साथ ही ऐसा करने के बाइक की क्लच प्लेट्स जल भी सकती है.

इसके अलावा तेज रफ्तार में बाइक चलाते समय एकदम अचानक से ब्रेक और क्लच का उपयोग कर बाइक नही रोकना चाहिए, बल्कि पहले बाइक थोड़ा धीमा करने की कोशिश करे ओर तब क्लच और ब्रेक का उपयोग करे, साथ ही आपको बता दूं कि अगर रफ्तार में बाइक चला रहे है ओर गियर बदलना हो तो बाइक की स्पीड कम जरूर करे, क्योंकि स्पीड में गियर बदलने से क्लच और गियर को नुकसान पहुँच सकता है।

इसके अलावा अगर धीमी रफ्तार में गाड़ी चला रहे हो तो पहले ब्रेक का उपयोग न करे , बल्कि पहले क्लच दबाने के बाद ब्रेक का इस्तेमाल करे ऐसा करने से बाइक के इंजन और क्लच पर गलत असर नही पड़ता है. तो बाइक चलते समय इन बातों का खास ध्यान रखे.

कुछ लोगो को लगता है कि अगर बाइक का पिकअप कम हो गया है तो वो बाइक अब एक्सपायर होने वाली है. कई बार बाइक पिकअप नहीं लेती है और गियर भी ठीक से काम नहीं करते है और बीच-बीच में फंसने लगते हैं,तो आपको बता दूं कि यह सब होता है गाड़ी की क्लच प्लेट के खराब होने की वजह से, जैसे-जैसे बाइक की क्लच प्लेट खराब होती जाती है वैसे वैसे गियर और पिकअप की स्मूदनेस कम होने लगती है. यानी कि क्लच प्लेट्स के खराब होने की वजह से गाड़ी की पिकअप भी कम हो जाता है, ओर गाड़ी का पिकअप खराब होने का मतलब यह नही होता है कि गाड़ी जल्द ही एक्सपायर होने वाली है.

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है और साथ ही हमने यहाँ जाना कि बाइक चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ साझा करे धन्यवाद..

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here