Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

शिक्षा

What Is Demat Account? डिमैट अकाउंट क्या होता है?

डिमैट अकाउंट क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यो और कहा किया जाता है। What Is Demat Account? – कई लोग डिमैट अकाउंट के बारे के में नही जानते है कि डिमैट अकाउंट क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है तो आपको बता दे की डिमैट अकॉउंट (DEMAT AACOUNT) का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में किया जाता है। ये एक Locker की तरह होता है जहाँ पर ख़रीदे गए शेयर को रखा जाता है.
आपको बता दे की जब हम कोई शेयर खरीदते है तो वो शेयर हमारे डिमैट अकाउंट में जमा हो जाता है और जब शेयर को बेच दिया जाता है तो वो शेयर हमारे डिमैट अकाउंट से निकलकर खरीदने वाले के डिमैट अकाउंट में चला जाता है। ये एक गोदाम की तरह काम करता है जहाँ ख़रीदा गया सामान रखा जाता है और जब उससे बेच जाता है तो उस गोदाम से समान (शेयर) निकल कर दे दिया जाता है।
Image credit Pixabay.com
बता दे की पुराने ज़माने में कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल नही किया था और तब जो भी शेयर ख़रीदे जाते थे तो उस शेयर का एक सर्टिफिकेट मिलता है जिससे ये पता चलता था कि ये शेयर अपने ख़रीदा है लेकिन इस काम में टाइम बहुत लगता था। लेकिन जब इन्टरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाने लगा तो शेयर को डिजिटल फॉर्म में कर दिया गया। और जिसके पास जो शेयर्स थे वो उसके अकाउंट में डिजिटली सेव कर दिए गए।
बता दे की जब कोई शेयर होल्डर शेयर्स को बेच देता है तो वो शेयर्स इसके अकाउंट से निकल कर शेयर को खरीदने वाले के अकाउंट में चला जाता है। डिमैट अकाउंट के कई फायदे है जैसे की शेयर्स को रखने के लिए  डिमैट अकाउंट एक सुविधाजनक तरीका है, ओर ये शेयर को बेचने आसानी होती है। और ये शेयर्स के लिए एक बैंक की तरह काम करता है। लेकिन डीमैट अकाउंट में आप ये नही जान सकते है कि अपने किसको शेयर बेचा है या किससे शेयर ख़रीदा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *