Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

क्या कैसे

यूट्यूब वीडियो के लिए मोबाइल से HD Thumbnail कैसे बनाए

आज हम जानेंगे की आप कैसे यूट्यूब वीडियोस के लिए मोबाइल से HD Thumbnail बना सकते है, अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator) है और रोज यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड (Upload) करते है और अपने वीडियोस के लिए Attractive Thumbnail बनाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। दोस्तों आइये जानते है कि कैसे हम अपने मोबाइल से यूट्यूब वीडियोस के लिए HD Thumbnail बना सकते है।

ज्यादातर लोग अपने यूट्यूब वीडियोस के लिए कंप्यूटर से Thumbnail बनाते है। बैसे कंप्यूटर से Thumbnail से काफी अच्छे बन जाते है लेकिन कई बार किसी कारण से हम कंप्यूटर का इस्तेमाल नही कर पाते है या हम अपने मोबाइल से Thumbnail बनाना चाहते है क्योंकि ये ज्यादा आसान और हमारे लिये Comfortable होता है

तो अगर आप मोबाइल से अपने यूट्यूब वीडियोस Youtube Videos Thumbnail बनाना चाहते है तो आपका ये काम कुछ Androide Apps कर सकती है। वैसे तो प्ले स्टोर (Play Store) पर कई Apps है जिनसे आप Thumbnail बना सकते है लेकिन आज हम आपको उन Apps के बारे में बातयेंगे जो बहुत ही अच्छी और HD Thumbnail बनाती है और जिनका हमने भी पेर्सनली इस्तेमाल किया है।

1. Canva
ये एक ऐसा App है जो आपके बहुत काम आ सकता है इसकी मदद से आप Professional Thumbnail तो बना ही सकते है साथ साथ और भी कई काम कर सकते है जैसे पोस्टर बना सकते है रिज्यूमे (Resume), Logo, Card, Certificate (Diploma, Award, Sport, School, Work Certificate) और भी कई काम कर सकते है जैसे Whatsapp Story, Instagram Story भी बना सकते है, इसमें कई काम के फीचर है (जीडीपी क्या है इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है?) बता दे की ये App आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है, लेकिन ये आप ऑनलाइन Online ही काम करता है।

2. Picsay Pro
ये एक Paid App है। इसका इस्तेमाल कई बड़े बड़े Youtuber करते है और इस App में आपको वो तमाम फीचर मिलेंगे जिसकी एक यूट्यूबर (Youtuber) को जरूरत होती है,(SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी हिंदी में।) इस App की मदद से आप बेहतरीन Thumbnail बना सकते है।

3. Picsart
इस App के बार में अपने जरूर सुना होगा, ये एक बेहतरीन फोटो एडिटर एप है। ये एप भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है, इस एप की मदद से भी मोबाइल से अपने यूट्यूब वीडियोस के Thumbnail बना सकते है

4. Thumbnail Maker
ये आप खासकर Youtubes के लिये ही बनाया गया है और इस App को 1मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है, इस एप को यूट्यूब वीडियोस की Thumbnail बनाने के लिये ही बनाया गया है। आप एक बार इस एप को भी Try कर सकते है।(AC और DC करंट में क्या अंतर होता है?)

5. PixeILab
Thumbnail बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Apps में से एक है, क्योंकि इसका हम भी पर्सनली इस्तेमाल करते है, और इस एप से तक़रीबन 1 हज़ार Thumbnail बनाई है और आज भी इसका इस्तेमाल करते है, इस एप में आपको तमाम फीचर्स मिल जायेंगे जिसकी एक Youtuber को जरूरत होतो है और ये एक फ्री App है और इसे 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है,(NDA और UPA क्या है? ) ये एप कितनी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है इस बात का अंदाज़ा आप इसके डाउनलोडस देखकर लगा सकते है।

तो ये थी वो एप जिनसे आप बेहतरीन Thumbnail बना सकते है अपने Youtube वीडियोस के लिए। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, अगर ये जानकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *