क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान!

आज हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड Credit Card के बारे में, की क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या है?, क्रेडिट किसे और कैसे मिलता है? क्रेडिट कार्ड से जुड़े सारे सवालों के जवाव आज आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।

क्रेडिट कार्ड क्या है?
What Is Credit Card?

क्रेडिट कार्ड जिसे आजकल प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है ये एक ऐसा कार्ड होता है जो आपको उधार सामान खरीदने में मदद करता है। मतलब जब आपके पास पैसे नही होते है तब आप इसकी मदद से सामान खरीद सकते है मतलब शॉपिंग कर सकते है, एटीएम से पैसे (Cash) निकाल सकते है, अपने E-Wallet में पैसे डाल सकते है इसके अलावा और भो कई काम कर सकते है।

जैसे हमारा डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड होता है वैसे ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है और जिस तरह डेबिट कार्ड (Debit Card) या एटीएम कार्ड (ATM Card) हमारे अकाउंट (Account) से लिंक होता है मतलब हम जब भी अपने डेबिट या एटीएम कार्ड से पैसे निकलते है तो वो हमारे अकाउंट Account से काट जाते है (वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर पैसे कामये )मतलब जितने पैसे हमारे अकाउंट (Account) में होते है हम उतने ही पैसे का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड (Credit Card)  अकाउंट से लिंक नही होता है। जब हमें क्रेडिट कार्ड दिया जाता है तो इसकी एक लिमिट होती है जैसे किसी बैंक में आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया है और उसकी लिमिट 30000 रूपए है तो आप वो 30000 रूपए आप एक महीने में खर्च कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे।
Advantage of Credit Card

1. अगर आप क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

2. क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि जब आपके  इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती है तो आपको किसी से पैसे मांगने नही पड़ेंगे।

3. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप किसी भी देश से ऑनलाइन कोई भी सामान मंगवा सकते है क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके, बता दे की सुविधा आपको डेबिट कार्ड में नही मिलती है।

4. इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड की मदद से EMI पर कोई भी सामान ले सकते है जैसे आपको कोई सामान लेना है और वर्तमान (Present) में आपके पास पैसे नही है तो आप क्रेडिट कार्ड से आसान EMI पर वो सामान ले सकते है, आप 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने की किस्तो में भुगतान कर सकते है।

5. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर आपको कैशबैक (Cashback) और रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Point) मिलते है। जब आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग (Shopping) करते है या किसी चीज़ का पेमेंट करते है तो आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है। लेकिन ये आपके क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करता है की आप कोनसा या किस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है।

6. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है जैसे जब आप कोई होटल में रूम बुक करते है या एयर टिकट बुक करते है तो इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है, लेकिन ये भी आपके क्रेडिट कार्ड कार्ड पर निर्भर करता है की कोनसा क्रेडिट कार्ड Use करते है।

7. क्रेडिट कार्ड से आपको लोन भी मिल सकता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और समय पर बिल का भुगतान करते है तो ऐसा करने से बैंक को आप पर भरोसा हो जाता है वो बिना किसी गारंटी के आपको लोन (Loan) दे सकता है।

8. जब आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग (Shopping) करते है या कोई भुगतान करते है तो आपको 45 से 50 दिन का समय मिलता है बिल का भुगतान करने के लिए, और इस दौरान इस पर कोई ब्याज भी नही लगता है।

9. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप एटीएम (ATM) से कॅश भी निकाल सकते है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान
Disadvantages Of Credit Card.

जैसे क्रेडिट कार्ड के कई फायदे है बैसे ही कई नुकसान भी है।

1. अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नही करते है तो आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ता है। इसलिय क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से पहले ही कर देना चाहिए।

2. क्रेडिट कार्ड में  टैक्स और फीस लगती है जैसे Late Fees, Processing Fees, Renewal Fees!

3. क्रेडिट कार्ड से जब आप एटीएम से कैश (Cash) निकालते है तो उसी दिन से आप पर जुर्माना या ब्याज लगने लगता है।

4. क्रेडिट कार्ड से हम बिना पैसे के भी शॉपिंग (Shopping) कर सकते है इसलये इससे फिजूलखर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता है। क्योंकि हमे लगता है पैसे तो एक महीने बाद देना है।

क्रेडिट कार्ड किसे मिलता है?

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड उन्हें मिलता है जो नोकरी करते है, जिनका कोई बिजनैस है या जिनके अकाउंट में हर महीने पैसे आते है, ऐसे लोगो को बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड दे देती है। लेकिन अगर आप स्टूडेंट है या आपके पास कोई जॉब नही है तो (एंड्राइड एप (Android App) बनाकर पैसे कमाए।)आपको क्रेडिट कार्ड नही मिलेगा। क्योंकि बैंक ये देखती है कि आपका Source of Income क्या है मतलब जो पैसा आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करोगे वो वापस कैसे करोगे, इसलये स्टूडेंट या बेरोजगार लोगों को बैंक क्रेडिट कार्ड नही देती है।

लेकिन अगर आप फिर भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो इसका एक उपाय है जिसे आपको क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा, आपको एक FD (Fix Deposit) करवाना होगा जिसे आधार पर आपको बैंक क्रेडिट कार्ड दे सकती है।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है इन बातों का रखे ध्यान।

क्रेडिट कार्ड लेने और उपयोग करने से पहले आपने जिस बैंक या कंपनी से क्रेडिट कार्ड लिया है उसके नियम और शर्तों को अच्छी तरह से समझ ले जिससे आपको Future में कोई परेशानी न हो।

क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से कैश न निकाले , अगर आप ऐसा करते है तो जिस दिन से आप कैश Cash निकालते है उसी दिन से उस पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है।

क्रेडिट कार्ड का उतना ही इस्तेमाल करे जितना आप भुगतान कर सकते है। और समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान Payment करे, अगर आप समय बिल का भुगतान नही करते है आपको भारी पेनल्टी देनी पड़ेगी।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम ही करे, ज्यादा इस्तेमाल करने से बचे।

अगर गलती से आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो इसे तुरंत बंद करवा दे, क्योंकि इसे इंटरनेशनल ट्रांसक्शन किये जा सकते है और इंटरनेशनल ट्रांसक्शन होने पर आपको कोई ओटीपी OTP (One Time Password) भी  नही आता है। लेकिन नेशनल ट्रांसक्शन पर ओटीपी (OTP) आता है।

क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे?
How To Apply For Credit Card.

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से इसके लिए अप्लाई कर सकते है, जैसे अगर आपको SBI का क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप www.sbicard.com पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते है। या फिर आप अपने शहर की ब्रांच में जाकर Apply कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिय आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे ID Proof, Address Proof, Photo और आपका सिबिल स्कोर भी देखा जाता है अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो आपको क्रेडिट कार्ड नही मिलेगा।

यहाँ आपको एक बात और बता दे की  अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाते है तो आपको कुछ Joining Fees और Annual Fees देना पड़ती है। और ये बैंक या कंपनी पर निर्भर करता की वो कितनी फीस (Fees) लेते है।

क्या आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

कुछ लोग शौक शौक में क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है और फिर बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड आपको तब भी बनवाना चाहिए जब आपको सच में इसकी जरूरत हो, मतलब अगर आपको महीने के बीच में रूपए की जरूरत पड़ती है (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? )और आप अगले महीने उतने रूपए चूका सकते है, और आप सब चीजों का ध्यान रखते है जैसे बिल का भुगतान करना, तो आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है, लेकिन अगर आप पैसे खर्च करने में सोचते नही है और फिजूलखर्च ज्यादा करते है तो  क्रेडिट कार्ड के लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

तो आशा करते है दोस्तों अब आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारे सवालों के जबाब मिल गए होंगे, अगर ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here