अगर आपसे पूछा जाए की भारत का सबसे अमीर शख्स कोन है तो आपका जवाब होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी। लेकिन आपको बता दे की साल 2019 के कैपिटलाइन के आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में 10 ऐसे लोग हैं जिनका वेतन मुकेश अंबानी से भी काफी ज्यादा है। शयाद आपको ये बात सुनकर यकीन नही हो रहा होगा चलिये आपको बताते है इसके बारे में।
1. पवन मुंजाल
पवन मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी है और उनकी सालाना सैलरी सबसे ज्यादा है। आपको जानकार हैरानी होगी की उनका एक साल का पैकेज 80.41 करोड़ रुपये का है।
2. एसएन सुब्रमण्यम
एस एन सुब्रहमण्यम एलएंडटी (l&t) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) है, और उनका सालाना पैकेज 48.45 करोड़ रुपये है।
3. राजीव बजाज
राजीव बजाज, बजाज ऑटो के एमडी (MD) है और सैलरी के मामले भी मुकेश अंबानी से आगे है इसकी सैलरी भी मुकेश अंबानी से ज्यादा हैं। उनकी सालाना इनकम 32.31 करोड़ रुपये है।
4. सुनील भारती मित्तल
सुनील भारती मित्तल, भारती एयरटेल के चेयरमैन है और अगर बात करे इनकी सैलरी की तो इनकी सालाना पैकेज या सैलरी 31 करोड़ रुपये का है।
5. नवीन अग्रवाल
नवीन अग्रवाल वेदांता के कार्यकारी निदेशक है और इनकी सालाना इनकम 30.71 करोड़ रुपये हैं।
6. आर शंकर रमन
आर शंकर रमन, एल एंड टी (L&T) के CFO (Chief Financial Officer) है। अगर बात करे इनकी सैलरी की तो इनकी सैलरी मुकेश अंबानी से ज्यादा है, बता दे की इनकी सैलरी सालाना 25.08 करोड़ रुपये हैं।
7. सलिल पारेख
सलिल पारेख, इंफोसिस के सीईओ (CEO) है और सैलरी के मामले में ये भी मुकेश अंबानी से आगे है इनका सालाना वेतन 24.67 करोड़ रुपये है।
8. वेणु श्रीनिवासन
वेणु श्रीनिवासन TVS Motors के CMD (Chief Management Director) है और इनका उनका पैकेज 23.77 करोड़ रुपये है।
9. निखिल मेसवानी
निखिल मेसवानी, रिलायंस के ईडी है और आपको जानकर हैरानी होगी की इनकी सैलरी भी मुकेश अंबानी से ज्यादा है। इन्हें 20.57 रूपए का सालाना पैकेज दिया जाता है।
10. राजेश गोपीनाथन
राजेश गोपीनाथन TCS के CEO ( Chief Executive Officer) है और इनका सालाना वेतन 16.03 करोड़ रूपए है।
11. मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन है इनका वेतन इन सबसे कम है। वैसे ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है कि रिलायंस के ED की सैलरी उसके चेयरमैन से ज्यादा है। बता दे की मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी या पैकेज 15 करोड़ रुपये है। तो आशा करते है आपको ये जनकारीं पसंद आयी होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
ये भी पढ़े –