आप सभी क्रिकेट तो देखते ही होंगे और आप क्रिकेट लगभग सभी नियम भी जानते होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान पर एक से ज्यादा पिच क्यों होती है, अपने देखा भी होगा की क्रिकेट के मैदान पर तीन-चार पिच होती है। आइये जानते है कि क्रिकेट के मैदान या स्टेडियम में एक से ज्यादा पिच क्यों होती है।
क्रिकेट के मैदान पर एक से ज्यादा पिच यानि की तीन-चार पिच बनाने के कुछ खास कारण होते है। अगर आप ये सोचते है की किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान अगर पिच ख़राब हो जाती है तो उस स्टेडियम में बनी दूसरी पिच पर मैच कराने के लिए वहां 3-4 पिच बनाई जाती है तो आप गलत है।
जिस किसी पिच पर इंटरनेशनल मैच होना होता है उस पिच को अलग से बनाया जाता है और उस पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए पिच क्यूरेटर तैयार करवाता है। इसके अलावा इस मैदान पर जो दूसरी पिच होती है उन पर घरेलु मैच या सीरीज खेली जाती है जैसे की रणजी ट्रॉफी ,दिलीप ट्रॉफी, और घरेलू मैच के लिए पिच के स्टैण्डर्ड भी अलग होते हैं।
खिलाडियों के नेट प्रैक्टिस करने के लिए भी एक अलग पिच बनाई जाती है। हम कह सकते है कि क्रिकेट स्टेडियम में एक से ज्यादा पिच इंटरनेशनल मैच के लिए, घरेलु मैचों के लिए और नेट प्रैक्टिस के लिए बनाई जाती है क्योंकि ये सारे काम एक ही पिच पर करना संभव नही है और मान लो ऐसा किया भी जाता है तो एक ही पिच पर इतने सारे काम बार बार करने से पिच किसी काम की नही रहेगी। तो दोस्तों इस तरह हमने जाना की क्रिकेट स्टेडियम पर एक से ज्यादा पिच क्यों बनाई जाती है। उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े –