हम सभी अक्सर ट्रैन में सफर करते रहते है और ट्रेन में सफर के दौरान हमारे मन में ट्रेन को लेकर कई सवाल उठते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर स्पीड में चलती ट्रेन के ब्रेक फेल हो जाए तो क्या होगा? आइये जानते है कि अगर स्पीड में चलती ट्रेन के ब्रेक फेल fail हो जाये तो क्या होगा।
ब्रेक फेल होने का मतलब होता है किसी गाड़ी के ब्रेक नही लगना या उसके ब्रेकिंग सिस्टम का काम नही करना। चलती ट्रेन Train के ब्रेक फेल हो जाये तो क्या होगा ये जानने से पहले हमें ट्रैन Train के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जानना होगा। पहले की जो ट्रैन थी उनमे वेक्युम ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज कल लगभग सभी ट्रेनों में ऐयर ब्रेकिंग सिस्टम (Air Braking System) का इस्तेमाल किया जाता है और एयर ब्रेकिंग सिस्टम में ट्रेन के ब्रेक फेल होना पॉसिबल नही है लेकिन पहले के वैक्यूम ब्रेकिंग सिस्टम में ऐसा पॉसिबल था की ब्रेक को पावर कम मिले, क्योंकि जब तक ब्रेक सिलेंडर में वेक्युम होता था तब तक ब्रेक रिलीज़ रहता था और साथ ही सिलेंडर में हवा भरने में समय भी लगता था इसी वजह से वेक्युम ब्रेक सिस्टम धीरे-धीरे काम करता था।
अब अगर बात करे ऐयर ब्रेकिंग सिस्टम की तो ऐयर ब्रेकिंग सिस्टम में प्रेसर की मदद से ब्रेक, सिलेंडर में हवा भरी जाती है अब जब तक हवा (Air) सिलेंडर में हवा भरी रहेगी तब तक पिस्टल से जुड़ा ब्रेक पैड अलग रहेगा, और रही बात ब्रेक फेल होने की तो परेशानी ये आयेगी की कंप्रेसर हवा का प्रेसर बढ़ाना बंद करदे। इसके अलावा ब्रेक पैड ख़राब होने पर भी ब्रेकिंग सिस्टम को कोई दिक्कत नही आयेगी क्योंकि ट्रैन के सभी व्हील में ब्रेक होते है जिसमे से कुछ ही ख़राब हो सकते है सभी एक साथ ख़राब नही हो सकते है। तो दोस्तों इस तरह हमने जाना की चलती ट्रेन के ब्रेक फेल होने लगभग नामुमकिन है, तो दोस्तों आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आएगी। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े –