डम्पी लेवल क्या होता है? What is Dumpy Leval

डम्पी लेवल क्या होता है? What is Dumpy Leval नमस्कार, आप सभी ने कई बार सड़कों या किसी ओर जगह पर इंजीनियर को काम करते तो देखा ही होगा, साथ ही आपने ये भी देखा होगा कि इनके पास एक उपकरण होता है जो एक कैमरे या दूरबीन जैसा दिखता है और इसका इस्तेमाल इंजीनियर कई बार करते है लेकिन ज्यादातर लोगों के इसके बारे में मालूम नही होता है कि ये क्या होता है और ये क्या काम करता है। अगर आप भी इसके बारे में नही जानते है टेंशन न ले, चलिए हम बताते है कि यह क्या होता है और क्या काम आता है।

डम्पी लेवल क्या होता है? What is Dumpy Leva
डम्पी लेवल क्या होता है? What is Dumpy Leval

डम्पी लेवल क्या होता है?

सबसे पहले आपको बता दे कि इस उपकरण को डम्पी लेवल और ऑटो लेवल कहा जाता हैं, इसके अलावा इसे ‘स्वचालित लेवल’ भी कहते हैं, ओर यह एक प्रकाशीय उपकरण होता है। इसका इस्तेमाल जमीन की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता हैं या हम यूँ भी कह सकते है इसका इस्तेमाल दो सतहों के बीच के चढ़ाव, गिराव ओर एंगल देखने के लिए किया जाता है।

डम्पी लेवल क्या काम करता है?

इंजीनियर इस उपकरण से बार बार दूसरी तरफ देखता रहता है। वह एक बिंदु से दूसरे बिंदु को देखते है जैसे चढ़ाव से गिराव की ओर। इसके अलावा एक व्यक्ति ओर होता है जिसके पास एक स्केल जैसे डंडा होता है जिस पर मीटर या इंच प्रिंट होते है। इससे वह ऊँचाई निकालते है, दूसरे बिंदु की ऊंचाई निकलने का फायदा यह होता है कि इंजीनियर यह अनुमान लगा लेते हैं कि खुदाई कितनी करना है या कितनी मिट्टी को एक जगह से खोदकर दूसरी जगह पुराई करना है, ताकि और मिट्टी न मंगानी पड़े। (इंजीनियर उपकरण डम्पी लेवल)

इसी तरह मान लीजिए आपको एक पुल बनाना है जो कि रेल की पटरी से गुजरता हो। तो इसके लिए पहले आपको एक नक्शा बनाना पड़ेगा, जिसमें उसकी ऊँचाई की सीमा तय हो जिससे उस पुल से जाने वाली गाड़ियां आसानी से चढ़ पाये, ओर साथ ही वो पुल बिजली के तारों और दूसरी चीजों से ऊपर रहे, तो अब आप पुल के निर्माण होने के समय डम्पी लेवल की मदद से यह देख पाएंगे कि आपने जो उचाई की सीमा तय की है पुल उसी के अनुसार बन रहा है या नही। (इंजीनियर सड़क बनाते समय किस उपकरण का इस्तेमाल करते है)

तो अब आपको काफी अच्छे से समझ आ गया होगा कि वो उपकरण क्या होता है जिससे सड़क बनाने वाले इंजीनियर देखते रहते हैं या डम्पी लेवल क्या होता है और यह किस काम आता है। उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे आप अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here