ट्रैन के कोच और बोगी में क्या अंतर होता है – आप सभी ने कभी न कभी तो train सफर जरूर किया ही होगा. लेकिन क्या आप को पता है कि ट्रेन के कोच और बोगी में क्या अंतर होता है वैसे अधिकतर लोगो को यही लगता है कि ट्रेन के कोच वे बोगी एक ही होते है लेकिन ऐसा नही है.
train के कोच और बोगी में काफी अंतर होता है.चलिये जानते है कि इनमे क्या अंतर होता है.
ट्रैन के कोच और बोगी में अंतर –
आपको बता दे की किसी भी कोच के दो भाग होते है इसमें से पहला होता है कोच बॉडी और दूसरा होता है बोगी.
हमारे जो वाहन होते है जैसे की कार या बस इसके जो पहिये होते है वो डायरेक्ट इनकी बॉडी में लगाये जाते है.
लेकिन ट्रैन के साथ ऐसा नही होता है ट्रैन के जो पहिये होते है उन्हें पहले बोगी में लगाया जाता है और इसके बाद बोगी को कोच बॉडी में लगाया जाता है.
ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि जो ट्रैन होती है उसकी लंबाई और वजन काफी ज्यादा होता है
जबकि हमारे जो वाहन होते है जैसे की कार या बस इनका वजन किसी ट्रैन की तुलना में बेहद कम होता है.
आपको बता दे की हम किसी train के कोच में सफर करते है ना की बोगी में.
और जिसमें पहिए लगे होते हैं वो बोगी होती है.
तो अब आप को अच्छे से समझ आ गया होगा की ट्रेन या रेलगाड़ी के कोच और बोगी में क्या अंतर होता है.
जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद.
ये भी पढ़े –