हवाई जहाज में यात्रा करते समय कई बार झटके क्यों लगते है – आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि हवाई जहाज में सफर करते समय झटके लगते है. ऐसे में कई लोगो के मन मे यह सवाल उठता है कि हवाई जहाज तो हवा में उड़ता है फिर इसमें ऐसे झटके क्यों लगते है. आखिर हवाई जहाज में झटके लगने का क्या कारण है, तो चलिए जानते है.
हमारी जो गाड़ियां होती है जब वो रोड पर चलती है तो उसमें झटके लगते है क्योंकि रोड में गड्ढे होते है ओर उतार चढ़ाव भी होते है इस वजह से गाड़ियों में झटके लगते है. लेकिन जो हवाई जहाज होते है वो हवा की सतह पर चलते है. लेकिन यह हवा हर जगह एक जैसी नही होती है यानी कि कहीं कम होती है तो कहीं ज्यादा होती है इस वजह से हवा की सतह पर गस्त Gust बन जाता है और ये टर्बुलेंस (Turbulence) का रूप ले लेती है.
टर्बुलेंस (Turbulence) क्या होता है?
हवाई यात्रा के दौरान टर्बुलेंस होता है, टर्बुलेंस यानी कि जिस तरह जमीनी रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो जाता है वैसे ही कई बार आसमानी रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो जाता है. ऐसा अधिकतर खराब मौसम, आसमानी चक्रवात, तेज हवाओं, तूफान ओर बारिश की वजह से होता है, इनकी वजह से हवाई रास्ते में बाधा उत्पन्न हो जाती है और इसे ही टर्बुलेंस कहते है.
मतलब जो सतह की हर जगह पर हवा एक जैसी नहीं होती है कहीं कहीं वैक्यूम एरिया होता है और कहीं कहीं चक्रवात जैसा एरिया होता है. इसी वजह से हवाई जहाज में कहीं कहीं झटके लगते है. हवाई जहाज अपनी सतह की बनावट और भौतिक विज्ञान के नियमो को पालन करके उड़ान उड़ता है, और हल्की सी भी कोई असंतुलित चीज से काफी फर्क पड़ता है, जिसे लोग झटके के रूप में हम महसूस करते है.
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कभी कभी हवाई जहाज में झटके क्यों लगते है. तो आशा करते है आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सीखने को मिला होगा. अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद….
ये भी पढ़े –