भारतीय रेल के WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर हैं?

भारतीय रेल के WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर हैं?- इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है और हर दिन हज़ारों गाड़ियां यहाँ पटरियों पर दौड़ती है, लेकिन हमारे इंडियन रेलवे से जुडी कई ऐसी छोटी मोटी बातें है जिन काफी लोग बिल्कुल अंजान है जैसे की ट्रेन WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर होता है?

WAP Full Form – सबसे पहले जान लेते है कि WAP का फुल फॉर्म क्या होता है तो आपको बता दू की WAP का फुल फॉर्म होता है –

W – वाइड / ब्रॉड गेज

A – अल्टरनेटिंग करंट

P – पैसेंजर

WAG Full Form – अब अगर बात की जाये WAG की तो ये गुड्स केटेगरी के लोकोमोटिव है और इसका फुल फॉर्म है –

W – वाइड / ब्रॉड गेज

A – अल्टरनेटिंग करंट

G – गुड्स

भारतीय रेल के WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर हैं?
भारतीय रेल के WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर हैं?

WAP और WAG लोकोमोटिव में अंतर –

हमारे इंडियन रेलवे में WAP और WAG केटेगरी के लोकोमोटिव का इस्तेमाल किया जाता है और इनमे मुख्य अंतर यह है कि WAP लोकोमोटिव का इस्तेमाल यात्री ट्रेन में किया जाता है जबकि WAG लोकोमोटिव का इस्तेमाल मालगाड़ी में किया जाता है.

अब ऐसे में सवाल यह आता है की दोनों तरह की ट्रेन के लिए अलग अलग इंजन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

तो आपको बता दू की ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि एक मालगाड़ी को यात्री गाड़ी की तुलना में ज्यादा वजन ढोना पड़ता है और जिसके लिये उन्हें ज्यादा ताकत की जरूरत होती है.

यही वजह है कि मालगाड़ी और यात्री गाडी के लिए अलग अलग तरह के इंजन बनाये गए.

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की WAP और WAG लोकोमोटिव में क्या अंतर होता है, आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद…

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here