टेस्टर से बिजली का झटका क्यों नही लगता है? – अक्सर जब कभी हमारे घर में कोई शॉट-सर्किट हो जाता है या बिजली की लाइन में कोई खराबी आ जाती है तो इसे चेक करने के लिए लाइन टेस्टर का इस्तेमाल किया जाता है, लाइन टेस्टर से चेक किया जाता है कि करंट आ रहा है या नही. लेकिन ऐसे में कोई लोगो के मन मे ये सवाल आता है कि जब टेस्टर के एक भाग को फेज से कनेक्ट करते है तो करंट क्यों नहीं लगता है. तो चलिए आपको बताते है कि लाइन टेस्टर से करंट क्यों नही लगता है?
लाइन टेस्टर में करंट क्यों नही आता है?
जब किसी लाइन टेस्टर के आगे वाले को हिस्से को फेज से और उसके पीछे वाले हिस्से को हाथ से टच किया जाता है तो उसमे जो बल्ब लगा होता है वो जलने लगता है.
चलिए अब जान लेते है कि एक लाइन टेस्टर में क्या क्या होता है. जब इसे खोला जाता है तो इसमें आपको कुछ चीज़ें दिखेगी जैसे कि इसमें एक प्रतिरोध (Resistance) लगा होता है और यह पेचकस के ब्लेंड के साथ जुडा होता है, इसके अलावा इसमें दूसरी तरफ एक नियान लैंप होता है साथ ही इसमें एक स्प्रिंग भी होती है.
लेकिन इन सब मे से जो सबसे जरूरी या जो इसका मुख्य भाग होता है वो है प्रतिरोध (Resistance), ओर यह करीब 1 मेगा ओम के बराबर होता है, जब लाइन टेस्टर को फेज में लगया जाता है तो हमारे हाथ तक कर्रेंट इस प्रतिरोध से होकर जाता है.
लेकिन आपको बता दूं कि ये प्रतिरोध काफी ज्यादा होता है ओर हमारे घरों में जो 220 वोल्ट की सप्लाई आती है उसे ये 4 या 5 वोल्ट मे बदल देता है. ओर यह बात तो आप भी जानते होंगे कि 4 या 5 वोल्ट से करंट नही लगता है या हमे महसूस नही होता है. फेज और हमारे हाथ द्वारा दिए गए न्यूट्रल से सर्किट पूरा हो जाता है जिससे टेस्टर में दी हुई लाइट जलने लगती है.
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि tester से बिजली का झटका क्यों नही लगता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखे, हमेशा बढ़िया क्वालिटी के टेस्टर का इस्तेमाल करे, क्योंकि प्रतिरोध खराब होने पर आपको करंट लग सकता है. इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद..
ये भी पढ़े –