बवासीर (Piles) को जड़ से खत्म कैसे करें? जानिए हिंदी में। – नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपको बबासीर यानि की पाइल्स के बारे में जानकारी दे रहे है जैसे की बबासीर या पाइल्स होने के कारण, बबासीर कितने प्रकार की होती है, बबासीर के लक्षण क्या होते है, बबासीर का उपचार और घरेलू उपचार क्या है और बबासीर होने के दौरान किन किन सावधानियों को बरतना चाहिए, तो चलिए शुरू करते है…
पाइल्स या बबासीर :- वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति की दिनचर्या ऐसी हो गई है कि उसकी दिनचर्या में जाने-अनजाने में कुछ ऐसी खाने वाली सामग्री का उपयोग होने लगा है जिसमें काफी मात्रा में तेल, मिर्च-मसाले आदि का उपयोग किया जा सकता है। अब देखा जाये तो काफी अधिक मात्रा में इस तेल और मिर्च मसाले की सामग्री का उपयोग करने पर पेट में खराबी आती है जिसके कारण व्यक्ति बेहद तकलीफ देने वाली बीमारी पाइल्स या बवासीर हो जाती है।
बवासीर के प्रकार : – खूनी बवासीर एवं मस्से वाली बवासीर
बवासीर के लक्षण (Symptoms of Piles)
1. गुदा के अंदरुनी व बाहरी हिस्सों में दाने जैसे बनना।
2. मलाशय की नसों में सूजन का आना साथ ही दर्द होना।
3. पखाना जाने पर खून निकलने के कारण दर्द होना।
4. खुजली एवं खून आदि आना।
5. बैठने पर बहुत दर्द होना।
6. कभी-कभी हल्का बुखार महसूस होना।
बीमारी होने के कारण :-
1. असमय या गलत खाने-पीने के कारण।
2. बहुत देर बैठकर काम करने के कारण।
3. पानी की कमी के कारण।
4. कुछ हद तक आनुवांशिक कारण।
5. पेट की खराबी जैसे कब्ज होना।
6. दस्त होना।
सावधानियां :-
आप ऊपर दिये गये बीमारी होने के कारणों को अपनी दिनचर्या में सुधार लीजिए। आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखाई देने लगेगा। साथ ही कुछ सावधानी रखें
1. सबसे पहले आप तेल, चिकनाई, मिर्च-मसाले, खटाई से परहेज करें, मैदा का इस्तेमाल न करे और नाॅनवेज न खायें।
2. जैसे अंडरगारमेंट सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
3. बादी करने वाली खाद्य सामग्री जैसे बैंगन का इस्तेमाल कम करें। फल सब्जियों का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें।
4. पानी अधिक से अधिक पीयें।
5. शारीरिक मेहनत करें।
6. व्यायाम करें, सुबह प्रतिदिन घूमने अवश्य जायें।
7. नहाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे।
8. संक्रमित जगह पर डाॅक्टर द्वारा दी गई दवा का इस्तेमाल करें।
उपचार :- चूंकि वर्तमान में समय में ये बीमारी होना आम बात हो चुकी है इसलिए इलाज के लिए भी काफी दवाएं उपलब्ध है। हम आपको इसका इलाज होम्योपैथी में करवाने के लिए प्राथमिकता प्रदान करेंगे। जहां इस बीमारी को ठीक करने काफी अच्छा माना जाता है एवं कम खर्च में बिना किसी आॅपरेशन के बिना किसी दर्द, बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक किया जा सकता है।
घरेलू उपचार :-
कुछ घरेलू उपचार भी इस बीमारी को ठीक करने में फायदेमंद होते हैं जैसे की अंजीर को रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाने से इस बीमारी में आराम मिलता है।
इसी प्रकार किशमिश को भिगोकर इस्तेमाल करने से इस बीमारी में काफी राहत मिलती है।
नोट :- ”कोई भी दवा का सेवन डाॅक्टर से परामर्श लेने के बाद ही करे।”
तो आशा करते है बबासीर (पाइल्स) से जुडी यह जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद…
ये भी पढ़े –