ATM क्या है और ATM का फुल फॉर्म क्या होता है?

ATM क्या है और ATM का फुल फॉर्म क्या होता है? – ATM का इस्तेमाल आप अपने रोजमर्रा के कामों में कर रहे होंगे. कभी पैसे निकालने हों या फिर किसी को पैसे भेजने हो सभी कामों के लिए हम ATM का जरुर इस्तेमाल करते हैं. आजकल 80% लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम का ही उपयोग करते हैं.

आने वाले समय में एटीएम का इस्तेमाल बाकि लोग भी करेंगे क्यूंकि अभी गाँव के बहुत इलाको में ATM की सुविधा मौजूद नही है ! हमारा देश विकास की और बढ़ रहा है और जब तक सभी टेक्नोलॉजी हर गाँव तक नही पहुँच जाती तब तक विकास नही हो सकता इसलिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है की ATM की सुविधा हर जगह उपलब्ध हो.

ATM क्या है और ATM का फुल फॉर्म क्या होता है?
ATM क्या है और ATM का फुल फॉर्म क्या होता है?

लेकिन क्या आप जानते हैं की ATM का Full Form क्या है?

ये सवाल अक्सर बहुत से competitive परीक्षाओं में पूछा जाता है, वहीँ सही जानकारी का अभाव होने के कारण बहुत से उम्मीदवार यहीं मात खा जाते हैं और इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं ! आज की इस पोस्ट में हम ATM के Full Form और ATM से संबंधित जानकारी के बारे में जानेंगे ! हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि ATM फुल फॉर्म Any Time Money होता है लेकिन यह सही नहीं है.

ATM को दुनिया के अन्य हिस्सों में विभिन्न नामों से जाना जाता है ! कनाडा में, एटीएम को ABM (Automatic Banking Machine) के रूप में भी जाना जाता है ! अन्य देशों में, Cash Point, Cash Machine, Mini Bank और “Hole in the wall” शब्द का उपयोग किया जाता है! इसलिए मैंने सोचा की आज आप लोगों को ATM का फुल फॉर्म का सही जवाब बता दिया जाये.

ATM का Full Form होता है “Automated Teller Machine”

ATM in Hindi – ATM एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मशीन है जिसका उपयोग बैंक अकाउंट से फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन्स करने के लिए किया जाता है ! इन मशीनों का उपयोग पर्सनल बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए किया जाता है.

यह ठीक वैसे ही होता हैं, जैसे आप पैसे निकालने के लिए अपने बैंक ब्रैंच में जाते हैं, कैशियर जिसे आधिकारिक तौर पर टेलर के रूप में जाना जाता है, नकदी को गिनता है और इसे आपको सौंपता है.
ATM भी इसी तरह आपके लिए काम करती है, लेकिन आटोमेटिकली. इसलिए, इसे Automated Teller Machine कहा जाता है.

हिंदी में एटीएम को स्वचालित टेलर मशीन कहा जाता है.

अब चलिए ATM के कुछ अन्य Full Form के विषय में जानते हैं जो निचे दिए गए हैं.

1. Air traffic Management (Aviation terminologies में)

2. Asynchronous Transfer Mode (I.T. Sector में) यह एक telecommunications concept होता है जिसे की define किया गया है ANSI और ITU के द्वारा

3. Association of Teachers of Mathematics (यह एक Non-profit organization और registered चरित है UK की)

4. Angkatan Tentera Malaysia (Malaysian Armed Forces)

5. Altamira Airport यह एक airport है जो की Altamira, Brazil (Airport Code) में स्तिथ है.

ATM का अविष्कार किसने किया?

ATM का अविष्कार स्कॉटलैंड के रहने वाले John Shepherd Baron ने किया ! इनका जन्म 23 जून 1925 में भारत के शिलांग (मेघालय) में हुआ था.

John Shepherd Baron को एक बार अपना Cheque cash कराने bank में जाना था और किसी जरुरी काम से वो बैंक के लिए लेट हो गए और बैंक बंद हो चुका था.

Cheque cash न होने के कारण वो बहुत ही निराश हो चुके थे, और वापस अपने घर की तरफ चल पड़े ! रास्ते में उन्होंने एक मशीन देखी जिसमे पैसे डालने पर Chocolate निकलती थी.

इसे देख कर उनके दिमाग Atm machine बनाने का ख्याल आया! जिससे लोगो को पैसे निकालने में कोई परेशानी ना हो और 24*7 जब भी पैसो की जरुरत हो निकाल सके.

दुनिया में पहेली Atm मशीन 27 जून 1967 में लंदन के बार्कलेज बैंक में लगाई गई थी और भारत में पहली ATM machine सितम्बर 1987 में HSBC (hongkong and shanghai Banking Corporation) द्वारा लगाई गई.

ATM के कितने प्रकार होते है? – Types of ATM in Hindi

Online ATM – यह bank के डेटा बेस से जुडा हुआ होता है जिसमे आप अपने Account में मोजूद शेष राशि से अधिक पैसे नहीं निकल सकते है.

Offline ATM – यह एटीएम bank के डेटा बेस से जुडा नहीं होता है और आप अपने Account में मोजूद शेष राशि से अधिक पैसा निकाल सकते हो.

White Label ATM – यह NON-Banking Financial Company द्वारा दिया जाता है.

Yellow Label ATM – यह E-Commerce reasons के लिए प्रदान किया जाता है.

Orange Label ATM – यह Share Transaction के लिए प्रदान किए जाते है.

Green Label ATM – यह केवल कृषि लेनदेन के लिए प्रदान किए जाते है ! इसके अलावा भी कई तरह के ATM होते है लेकिन यह मुख्य प्रकार है.

Brown Label ATM – इस प्रकार के एटीएम के हार्डवेयर और एटीएम मशीन के पट्टे पर एक Service Provider का Ownership होता है, लेकिन Banking Network के लिए Cash Management और Connectivity एक बैंक द्वारा प्रदान की जाती है.

Pink Label ATM – ये एटीएम केवल महिलाओं के लिए प्रदान किए जाते हैं.

ATM कैसे काम करता है..?

अप सभी को बता दें की ATM Machine से पैसे निकालने के लिये आपको ATM Machine के अंदर अपना Plastic ATM Card डालना होता है जो कि आपको बैंक की तरफ से दिया जाता है.

कुछ ATM Machine में आपको अपना कार्ड गिराना होता है और कुछ machine में कार्ड को swipe करना होता है.

इन Cards में एक Magnetic strip के रूप में आपके खाते से सम्बंधित जानकारी होती है इसीलिए आप जब भी अपना कार्ड स्वाइप करते है तो मशीन को आपके खाते की जानकारी मिल जाती है.

जिसके बाद वो आपसे आपका Pin number मांगती है जिसके सफलतापूर्वक डालने के बाद आप एटीएम से पैसे निकाल या जमा भी कर सकते है.

ATM का मुख्य कार्य क्या होता है..?

एटीएम का इस्तेमाल करके आप shopping या कुछ खरीदारी और अपनी फीस भी जमा कर सकते हैं.

एटीएम का इस्तेमाल करके आप Mobile number को रजिस्टर कर सकते है और Massage प्राप्त किया जा सकता है.

और एटीएम का इस्तेमाल करके आप पिन कोड एवं नया पिन भी प्राप्त कर सकते है.

एटीएम का उपयोग करके आप कभी भी और कहीं पर भी अपने Bank Account details का पता कर सकते हैं.

एटीएम का Use करने से एक बड़ा फयदा यह होता है हमें जरूरत से ज्यादा पैसे को कही भी ले जाने की जरूरत नही पड़ती है और इससे हमारी money की सुरक्षा भी बनी रहती है.

ATM का उपयोग करके आप अपनी Money को कभी भी और कही पर भी अपने Bank Account से निकाल सकते है और जमा भी कर सकते हैं.

एटीएम से पैसे कैसे निकाले? (how to withdraw money from atm in hindi)

आज – कल एटीएम का उपयोग करना आम बात हो चुकी है ! लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता है, की एटीएम से पैसे कैसे निकाले? या how to withdraw money from atm तो उनके लिए में बहुत ही Easy Step में बताने वाला हूँ .

सभी बैंक एटीएम में पैसे निकालने के Option लगभग समान होते है ! लेकिन कुछ Atm में थोड़ा सा Changes होता है.

Step-1- सबसे पहले हमे किसी Bank एटीएम में जाना पड़ेगा ! हम किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है, लेकिन हो सके तो उसी बैंक के एटीएम को चुने जिसमे आपका अकाउंट हो.

Step-2- ATM में जाने के बाद ATM machine के स्लॉट में अपना एटीएम Card डालें ! कार्ड डालते वक्त ध्यान रखे की Card उल्टा न डालें.

Step-3- कुछ एटीएम में Card Swipe करने का ऑप्शन होता है और कुछ एटीएम में कार्ड withdrawal होने तक अंदर ही रखना पड़ता है.

Step-4- आगे की Screen पर आपको भाषा select करने का Option मिलेगा ! आप अपने हिसाब से भाषा Select कर सकते है.

Step-5- इसके बाद आपको screen पर Enter your Pin का Option मिलेगा ! जहाँ आपको अपना Personal Identification Number डालना पड़ेगा ! जो Bank की तरफ से दिया जाता है या हम एटीएम machine से generate करते है.

Step-6-  इसके बाद आपको Sreen पर Cash withdrawal का Option दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें.

Step-7- आगे आपको Account टाइप सेलेक्ट करना है ! Saving Account और Current Account दोनों में से जो आपका account Type है उसे select करें.

Step-8-  Next Screen पर आपको Enter amount दिखाई देगा! वहाँ पर आपको जितने पैसे निकालने है वो भरे और फिर Continue पर क्लिक करे.

Step-9-  Continue करने के बाद एटीएम से Cash निकल जायेगा और आपका Transaction complete हो जायेगा.

ATM के बारे रोचक तथ्य – Amazing facts about ATM in Hindi.

1. एटीएम के आविष्कार करने वाले स्कोटलैंड के जॉन शेफर्ड का जन्म भारत के शिलॉन्ग, मेघालय में हुआ था.

2. जॉन शेफर्ड को एटीएम मशीन का आईडिया नहाते समय आया था! उन्होंने सोचा की चॉकलेट निकालने की मशीन की तरह पैसा निकालने का मशीन भी हो तो लोगो को 24 घंटे कैश मिल सकती है और इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन का आविष्कार किया.

3. दुनिया की पहेली एटीएम मशीन 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक ने लगाई थी.

4. भारत में पहेली बार एटीएम मशीन की शुरुआत सन 1987 में मुंबई में हुई थी.

5. ब्राजील में बैंकिंग ट्रांजेक्शन और पासवर्ड को ज्यादा सेफ बनाने के लिए बायोमेट्रिक एटीएम का इस्तमाल किया जाता है ! इन ATM में यूजर को पहेले अपने फिंगर को स्कैन करना पड़ता है.

6. ATM Pin Number : जॉन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम के लिए 6 अंकों का पिन नंबर रखने के बारे में सोचा, लेकिन उनकी पत्नी के लिए 6 अंकों का पिन याद रखना आसान नहीं था, इसलिए उन्होंने 4 अंकों का एटीएम पिन नंबर तैयार करने का फैसला किया.

7. दुनिया का पहला Floating ATM : भारतीय स्टेट बैंक (केरल).

8. ATM का उपयोग करने वाला पहला व्यक्ति प्रसिद्ध कॉमेडी अभिनेता रेग वर्नी थे.

9. आपको जानकर हैरानी होगी की आप बिना Bank Account के भी एटीएम का इस्तमाल कर सकते है लेकिन यह सुविधा अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है ! रोमानिया देश के करीब 84 प्रतिसद लोगो के पास खुद का खाता नहीं है फिर भी वो लोग एटीएम का इस्तमाल कर रहे है.

10. दुनिया का सबसे ऊँचा एटीएम भारत के नाथू-ला में है जो समुद्र तल से करीब 14 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर है ! यह एटीएम भारत-चीन की बोर्डर पर आर्मीओ के लिए लगाया गया है.

11. कई बार चोर एटीएम मशीन को चुरा कर भागते है, लेकिन वो ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकते है क्यूंकि इस मशीन के अन्दर GPS से कनेक्टेड एक चिप होती है जिसके कारन मशीन का पता चल जाता है.

ATM Security in Hindi –

अपना पिन न कार्ड पर न लिखें। यदि आप इसे लिखना चाहते हैं, तो इसे अपने बटुए या पर्स में पर्ची पर लिखे.

अपने पिन को नंबर्स की एक ऐसी श्रृंखला से बनाएं, जिन्हें आप आसानी से याद रख सकते हैं, लेकिन यह आसानी से आपके साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ा नहीं हो सकता है.

पिन नंबर में अपने जन्म तिथि या अपने फोन नंबर का उपयोग करने से बचें.

आम एटीएम घोटाले जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत हैं.

सुरक्षित ATM उपयोग के लिए निम्नलिखित युक्तियों की भी सिफारिश करता है –

अपने पर्स या वॉलेट में अपने एटीएम कार्ड को ऐसे रखे ताकी उसमें खरोंच न आए या वह मुड़े नहीं.

एटीएम रूम में आने पर ही अपना कार्ड बाहर निकाले ! यदि आप एटीएम के सामने खड़े होकर अपना कार्ड बटुए से बाहर निकालते हैं, तो आप हमला होने पर अधिक असुरक्षित होंगे.

अपना पिन नंबर एंटर करते समय सीधे एटीएम कीपैड के सामने खड़े रहे ! यह किसी को भी आपकी निजी जानकारी को देखने से रोकता है.

अपने लेन-देन के बाद, अपनी रसीद, कार्ड और पैसे लेना न भूलें ! मशीन के सामने खड़े होकर अपने पैसे न गिने.

यदि कोई या कोई चीज आपको असहज करती है, तो अपना ट्रांजेक्शन्स रद्द करें और मशीन को तुरंत छोड़ दें.

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में ATM Full Form ATM का Full Form क्या है वो जाना ! मैंने आप सभी को इस पोस्ट में ATM Full Form के साथ ATM के बारे में भी बहुत कुछ बताया .
मेरे हिसाब से एटीएम लोगो की जरुरत बन गयी है और यही कारण है की गाँव वाले इलाको में भी इसे लाने का प्रयत्न किया जा रहा है अगर हम शहरो की बात करे तो शहर में एटीएम आपको हर जगह देखने को मिल जायेगा ! अगर आपको हमारा यह पोस्ट ATM Full Form पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here