WhatsApp की 5 ट्रिक्स जो आप नही जानते होंगे।

Whatsapp आज के समय में सबसे पॉपुलर और इस्तेमाल की जाने वाली एप्प्स में से एक है और भारत आज कल लगभग हर कोई इस एप का इस्तेमाल करता है, वॉट्सऐप पर अब नए नए फीचर्स आते रहते है जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नही होता है आज हम आपको वॉट्सऐप (Whatsapp) से जुडी कुछ ऐसी ट्रिक्स बातयेंगे जो आपका काम काफी आसान कर सकती है। चलिये आपको बताते है वॉट्सऐप से जुडी कुछ मजेदार ट्रिक्स के बारे में जिन्हें जानकर आप वॉट्सऐप के मास्टर बन जायेंगे। Whatsapp Tips And Tricks in hindi

top 5 whatsapp tricks in hindi
top 5 whatsapp tricks in hindi

1. लाइव लोकेशन शेयर करे

वॉट्सऐप पर आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है कैसे आइये जानते है। जब भी कभी आप कहीं फसे हो या आपको किसी को बताना हो की आप कहा हो तो आप वॉट्सऐप पर उसे अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है। लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर अटैचमेंट मेन्यू पर जाना होगा, यहाँ पर आपको लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको लाइव लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ से आप अपनी लाइव लोकेशन किसी के साथ भी शेयर कर पाएंगे।

2. Status Hide करे

हम सभी को स्टेटस लगाना काफी अच्छा लगता है लेकिन कई बार हम अपने status सभी के साथ शेयर करना नही चाहते है, अगर आप चाहते है कि कुछ लोग आपका ना देखें तो उसके लिए भी एक वॉट्सऐप फीचर है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाना होगा यहाँ आपको Privacy का ऑप्शन दिखेगा, Privacy में आपको Status का ऑप्शन दिखेगा और इसे सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन, My contacts, My Contacts except और Only Share with. इसमें से आपको ‘My Contacts except’ को सेलेक्ट करना है, फिर उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है जिससे आप अपना स्टेटस छुपाना चाहते हैं।

3. Group Chat Mute करे

कई लोग बहुत सारे ग्रुप्स से जुड़े रहते है और इन ग्रुप्स में बार-बार मैसज आते है जिनके नोटिफिकेशन्स कई बार हमें काफी परेशान कर देते है। अगर आप ग्रुप के नोटिफिकेशन्स म्यूट (Mute) करना चाहते है तो इस ग्रुप में जाना होगा है इनके बाद आपको साइड में बने तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और यहाँ आपको Mute Notification का ऑप्शन मिलेगा यहाँ से आप ग्रुप के नोटिफिकेशन बंद कर सकते है।

4. Blue Tick Disable करे

बता दे की ब्लू टिक Blue Tick फीचर यूज़र्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और ये फीचर आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। इस फीचर के द्वारा आप जिस व्यक्ति से भी चैट कर रहे हैं वह व्यक्ति ये नहीं जान पाएगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या फिर नहीं।
इस फीचर के लिए आपको आपको सेटिंग्स में जाकर जाना होगा अकाउंट में जाना होगा यहाँ आपको प्राइवेसी ऑप्शन मिलेगा। प्राइवेसी में जाकर आपको Read Receipt का एक ऑप्शन दिखेगा इस आप Disable कर दे। इस ऑप्शन को Disable करने के बाद किसी को भी पता नही चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं।

5. Last Seen Hide करे

अगर आप अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते है मतलब आप ये छुपाना चाहते है कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे तो ये फीचर आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। ऐसा करने के लिए आपको  Settings में जाकर Account में जाना होगा, यहाँ पर आपको Last Seen का ऑप्शन मिलेगा, और यहां आपको Nobody का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद कोई भी ये नही जान पायेगा की आप कब ऑनलाइन आये थे।

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको वॉट्सऐप whatsapp से जुडी ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here