आप सभी ने बुलेटप्रूफ जैकेट के बारे में तो सुना ही होगा, अक्सर हम इस जैकेट के बारे में फिल्मो में देखते और सुनते है। बुलेटप्रूफ जैकेट सेना के जवानों के लिए बहुत जरूरी होती है, ये जैकेट सेना के जवानों को सरकार द्वारा मुहैया Provided कराई जाती है जिससे कि उनकी जान की सुरक्षा हो सके, आज के इस आधुनिक समय में सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए ये जैकेट सबसे ज्यादा जरुरी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस जैकेट के आर पार बन्दूक की गोली नही जा पाती है, और इसे पहने वाले इंसान पर बन्दूक की गोली का कोई असर नही होता है।
इस जैकेट को बनाने में कुछ खास मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, इस जैकेट को बनाने के लिए सबसे पहले कुछ खास फैब्रिक का निर्माण किया जाता है, और फिर इसके बाद इस जैकेट को बनाने के लिए जरुरी फाइबर या फिलामेंट का उत्पादन किया जाता है जिनका बजन काफी कम होता है और साथ ही ये बहुत मजबूत होते है। इस जैकेट को बनाने के लिए सबसे जरुरी पदार्थ होता केवल, जो कि एक पैरा- रैमिड सिंथेटिक फाइबर होता है। उस जैकेट में एक और फाइबर डाईनीमा का भी उपयोग किया जाता है जिसे पॉलीथिन बेस से बनाया जाता है। बता दे की ये दोनों पदार्थ बहुत ही मजबूत होते है और साथ ही बहुत हलके भी होते है।
इस जैकेट में दो परतें होती है पहली सेरेमिक और दूसरी बैलेस्टिक, और इन दोनों परतों से मिलकर ही ये जैकेट बनती है बता दे की इन दोनों परतों का अलग अलग काम होता है, जब कोई गोली इस जैकेट पर लगती है तो वह सबसे पहले ऊपर वाली परत जिसे सेरेमिक परत कहते है उससे जा कर टकराती है जिससे गोली का आगे वाला नुकीला हिस्सा टूट जाता है जिससे बन्दूक की गोली छोटे-छोटे टुकड़ों में जैकेट पर फैल जाती है, जिससे गोली का फाॅर्स कम हो जाता है जिससे उसकी भेदने की क्षमता भी कम हो जाती है, ओर इसके बाद में गोली से निकालने एनर्जी को जैकेट की दूसरी परत (बैलेस्टिक परत) सोख लेती है।
जिससे बन्दूक की गोली का बुलेटप्रूफ जैकेट पहने व्यक्ति पर असर नही होता है हलाकि गोली लगने से उसव्यक्ति को थोड़ा झटका जरूर लगता है, अगर बात की इस जैकेट की कीमत की तो इस जैकेट की कीमत इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले मटेरियल के आधार पर तय होती है. आमतौर पर एक जैकेट की कीमत 40000 से 2 लाख रुपये तक होती है, ओर इस जैकेट का वजन 8 किलो तक हो सकता है।
ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।