CV Full Form in Hindi और Curriculum Vitae क्या है? – CV का मतलब Curriculum Vitae है। Curriculum Vitae एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है कोर्स ऑफ लाइफ. यह रिज्यूमे से ज्यादा डिटेल में होता है अमूमन 2 से 3 पेज का.
सीवी में आपकी अब तक कि सारी स्किल्स की लिस्ट, सभी जॉब्स और पॉजिशंस, डिग्री, प्रोफेशनल डिग्री का जिक्र होता है. इसमें आप अपने पास्ट की उन चुनौतियों के बारे में लिख सकते हैं जिनका आपने सफलतापूर्वक सामना किया है. आपको बता दें कि रिक्रूटर हमेशा उन कैंडिडेट्स को पसंद करते हैं, जो लीक से हट कर सोचते हैं. सीवी अकसर उन कैंडिडेट्स के लिए सही रहता है जो फ्रेशर हैं या फिर वो करियर बदलना चाहते हों.
किसी भी Companies के पास इतना Time नही होता कि वो आपकी पूरी Information विस्तार से जाने और ना ही उन्हे आपकी Detail में कोई ज्यादा दिलचस्पी होती है. कंपनी को तो सिर्फ आपकी Skill से मतलब होता है. CV Applications कंपनी को Staff चुनने मे मदद करता है. इसकी मदद से कंपनी को ये पता चल जाता है कि किन-किन लोगो को Interview के लिये बुलाया गया है. लेकिन फिर भी CV 3 या 4 पेज का होना चाहिए जिससे Interview लेने वाले पे आपका अच्छा प्रभाव पड़े
CV Format कैसे बनाते है?
यहाँ पर हम आपको कुछ Main Topics बताने जा रहे है जो आपके CV बनाने के के लिए बहुत ही सहायता करेंगे. तो फिर चलिए जानते है CV कैसे बनाया जाता है-
simple- सीवी को जितना हो सके साधारण रखें और कोशिश करें कि 2 A4 साइज के पेपर में यह पूरा हो जाए. पहले पेज में अपना मिनी प्रोफाइल दें.
Only personel detail – सीवी में जहां तो हो सके पर्सेनल डिटेल जैसे फोन नंबर, पता, नाम, ईमेल एड्रेस और सोशल मीडिया में आपकी उपस्थिति की शॉर्ट में जानकारी जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा आप इसमें अपने उन टारगेट्स और अचीवमेंट्स का जिक्र भी कर सकते हैं जिसमें आपने सफलता पाई हो.
Career Objective – Career Objective में आपको सबसे पहले अपने Career के बारे में Details से लिखना होता है. इसमें आपको अपने करियर के बारे में सब कुछ लिखना होगा याद रहे इसमें आपको कुछ भी नहीं छोड़ना है. एक और बात जो बहुत ही Important इसमें आप आपने आने वाले करियर में क्या करना चाहते है, ये सब भी Job के हिसाब से सोच कर इसमें आपको लिखना चाहिए.
Qualification- Qualification दोस्तों जैसा की आप जानते है, इस हैडिंग में आपको अपने Qualification के बारे में लिखना होता है. इस हैडिंग में आपको वो सब कुछ लिखना होता है जो आपने अब तक अपनी Education Life में हासिल किया है.
Experience- दोस्तों अब बात आती है Work Experience की. इस हैडिंग में आपको अपने Work Experience के बारे में लिखना होता है. लेकिन अगर आपके पास किसी भी तरह का कोई Work Experience नही है और आप एक Fresher है तो आपको इसको लिखने की कोई जरूरत नही है.
दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।
ये भी पढ़े –