फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? – आजकल के ज़माने में चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, हर किसी का फेसबुक पर एक खाता अवश्य है.
फेसबुक दुनिया का नंबर एक सोशल मीडिया साइट हैं. आज के समय में करोड़ो लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कई लोग तो अपने एक से ज्यादा खाते बनाकर रखते है अर्थात आजकल हर कोई फेसबुक पर मौजूद है. जिस किसी के पास स्मार्ट फोन है वह सबसे पहले फेसबुक ही चलाता है.
आज तक आपने भी फेसबुक पर पोस्ट करना, दूसरों की पोस्ट को लिखे, कमेंट या शेयर करना या फिर दूसरों से chat करने में इस्तेमाल किया होगा किन्तु क्या आप जानते है कि आप फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
आपको यह सुनकर आश्चर्य जरूर होगा कि आज लोग Facebook से लाखों रूपए कमा रहे हैं. अगर आप भी घर बैठे-बैठे Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.
आज हम आपको बताएँगे Facebook से पैसे कैसे कमाए (How to make money from facebook page). Facebook से पैसे कमाने के तरीके जानकर आप भी घर बैठे-बैठे लाखों नहीं तो हजारों तो कमा ही सकते हैं.
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए? (Facebook se paise kamane ke liye kya chahiye?)
- Smartphone
2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
3. फेसबुक पर खाता
4. आपकी रुचि (Niche) के अनुसार कोई फेसबुक पेज या ग्रुप.
फेसबुक से पैसा कामना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं, आप बड़े आराम से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट और एक फेसबुक पेज होना चाहिए. अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज नहीं हैं तो सबसे पहले फेसबुक अकाउंट और पेज बना लें.
Facebook Account कैसे बनाये?
1. सबसे पहले Facebook website (www.facebook.com) पर जाए।
2. आपको account बनाने के लिए कुछ जानकरी देनी होगी जैसे – नाम, email id, Password, मोबाइल नंबर, आदि जानकरी.
3. सभी जानकरी को भरकर आपको नीचे Signup पर click करना है.
4. आपकी email id पर एक mail आएगा जिसमे verification कोड होगा उससे आपको अपनी emailid verify करनी है.
5. Email Id verify होते ही आपका Facebook Account बन जायेगा.
अब आपको Facebook Account को चलाना सीखना है जिसमे dost बनाना, समूह बनाना और समूहों से जुड़ना पेज बनाना आदि का करने होंगे.
जैसे ही आप Facebook चलाना सीख जाते है उसके बाद आप Facebook से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Facebook पर Page बनाना होगा.
फेसबुक पेज कैसे बनाये – Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page बनाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करे. उसके बाद ऑप्शन में जाये और Create Page में क्लिक करें.
2. फेसबुक पेज किसी ऐसे टॉपिक पर बनाये जिसमे आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो जैसे क्रिकेट, जोक्स, शायरी, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस आदि. उसी टाइप का केटेगरी चुने और पेज क्रिएट करें.
3. उसके बाद आप अपने पेज पर प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो और अपने पेज की डिटेल भरें.
4. पेज बन के कम्प्लीट होने के बाद, आप जिस केटेगरी में पेज बनाये हैं उस केटेगरी का पोस्ट पब्लिश करें. मान के चलें आपने शायरी के लिए पेज बनाया हैं तो आप उस पेज पर कुछ शायरी पब्लिश करें.
5. अब उस पेज को फेसबुक में Share करना हैं और उस पेज को ज्यादा से ज्यादा Like बढ़ाना हैं. इसलिए अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए कहे, उन्हें इनविटेशन (Invite) भेजे, कम-से-काम अपना पेज का 10,000 लाइक करवाए.
6. अपने पेज में लाइक बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करते रहें. इससे आपका पेज में ज्यादा लाइक जल्दी बढ़ेगा और अपने दोस्तों से भी कहें की वो आपका पेज शेयर करे, और वे अपने दोस्तों को बताये लाइक करने के लिए.
7. फेसबुक पर बहुत सरे Facebook Group होते हैं. आप कुछ Groups Join करिये और पेज को वहां शेयर कीजिये जिससे की लाइक्स बढ़ सके. जब आपका पेज 1000 – 10,000 लाइक हो जाये, उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
अब आइये जानते हैं फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएं –
(1) फेसबुक में जॉब के द्वारा (Facebook Jobs) – आजकल कई सोशल मीडिया कम्पनीज खुल चुकी है जो फेसबुक के जरिये पैसा कमाती है. यदि आप अपना व्यापार फेसबुक पर खोल पाने में अक्षम है तो आपको कई ऐसी companies मिल जाएँगी जो पहले से ही फेसबुक के द्वारा पैसे कमाती है व आप उन companies में काम करके अच्छा पैसा कमा सकती है.
आइये जानते है फेसबुक में आप किस-किस क्षेत्र में काम कर सकते हैं –
लेखिका (Writer)
यदि आपकी लिखने में रुचि है तो आप ऐसी कंपनी ढूंढे जो फेसबुक पर अपने लेख डालती हो. आप उस कंपनी में लेखिका के रूप में जुड़ सकते हैं व आप freelance writer का काम भी कर सकते हैं.
ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing)
यदि आप फोटोशोप इत्यादि में ग्राफ़िक्स बनाना जानते हैं तो आप फेसबुक की कई companies में apply कर सकते हैं. आजकल बहुत companies को अच्छे graphics designers की आवश्यकता है. इसके लिए आप अलग से graphics designing का course भी कर सकते हैं व certificate हासिल कर सकते हैं जिससे आपको नौकरी मिलने में आसानी रहेगी.
डाटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
यदि आपकी डाटा या आंकड़ों पर अच्छी पकड़ है व आप उनका अच्छे से analysis कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है. बहुत फेसबुक कम्पनीज data को सही से मैनेज करने वाले सही व्यक्ति की तलाश में रहती हैं क्योंकि किसी कंपनी को आगे बढ़ाने में इसका बहुत योगदान रहता है. इसलिये आप भी इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमा सकते हैं.
ब्रांड मैनेजर (Brand Manager)
फेसबुक पर व्यापार कर रही किसी कंपनी को पैसा कमाने के लिए विभिन्न ब्रांड्स के साथ tie up करने की आवश्यकता होती है. यदि आप कंपनी के लिए विभिन्न ब्रांड्स के साथ संपर्क कर उन्हें कंपनी में advertisement देने के लिए approach कर सकते हैं तो इस क्षेत्र में आप आगे काफी तरक्की कर सकते हैं.
(2) Facebook पर Sponsored Post डाल के पैसे कमाए- Facebook पर Sponsored Post के लिए आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, जब आप अपने फेसबुक पेज पर काम करते हैं वहां पर कंटिन्यू आर्टिकल डालते हैं और वो आर्टिकल आप के फॉलोअर्स को पसंद आते हैं तो उसे पढ़ते हैं एवं लाइक करते हैं.
जब आपके Facebook Page पर डाले गए आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा व्यू एवं लाइक आता है तो आपका पेज बड़े-बड़े कंपनियों एवं ब्रांड के नजर में आता है.
फिर वो कंपनियां अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है एवं आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए देती हैं जिसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं.
ऐसे में उन कंपनियों का प्रोडक्ट प्रमोट हो जाता है और उसके बदले में आपको पैसे भी मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे पैसे कमाने के चक्कर में गलत प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट ना करें.
(3) एफिलिएट मार्केटिंग- आपने देखा होगा कि लोग आजकल अपना मनपसंद सामान घर बैठे मँगाना ज्यादा पसंद करते हैं. हाँलाकि भारत में अभी कम लोग ही Online खरीदारी करते हैं लेकिन आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Online खरीदारी करना पसंद करेंगे.
Online खरीदारी के कई फायदे हैं इसलिए धीरे-धीरे लोगों का झुकाव इस ओर हो रहा है. जो कम्पनी अपना सामान Online बेचती हैं, वह इस बात को अच्छी तरह समझती हैं कि आने वाला समय Online खरीदारी का ही होगा.
ये कम्पनियाँ कई तरीकों से अपना सामान Online बेचने का प्रयास कर रही हैं. इन्ही में से एक तरीका है – एफिलिएट मार्केटिंग. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा जहाँ एक ओर कम्पनी को भी फायदा होता है कि उनके Product आसानी से बिक जाते हैं, वहीँ इसके एवज में एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को भी मोटा कमीशन मिलता है.
एफिलिएट मार्केटिंग को एक उदाहरण के द्वारा आसान शब्दों में समझ सकते हैं. आपने कई ऐसी कम्पनी का नाम सुना होगा जो Online अपना सामान बेचती हैं. इन्ही में से एक कम्पनी है – Amazon. अगर आप Amazon के किसी Product को बिकवाने में सफल होते हैं तो कम्पनी इसके बदले में आपको कमीशन देती है. मान लिया आप Amazon पर उपलब्ध 500 रूपए की किसी शर्ट को बेचने में सफल हुए तो कम्पनी इसका लगभग 10% कमीशन (50 रूपए) आपको देगी. इसे ही कहते हैं – एफिलिएट मार्केटिंग.
(4) Audience Network:- यह FB का अपने monetization program है जिससे किसी भी page को AdSense की तरह monetize कर सकते है और अपने page पर share किये जाने वाले video और article से पैसे कमा सकते है.
इस तरीका का इस्तेमाल करके बहुत से top social media owners बहुत से पैसे कमा रहे है और आपको इसपर गूगल की तरह है ही CPC और CPM मिलता है.
(5) फोटो बेचकर फेसबुक से पैसे कमाए – आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप आसानी से Photos निकलकर उनको अच्छी तरह edit करके सुंदर बना सकते है और Photos बेचने वाली sites और Facebook पर आसानी से बेंच सकते है.
आप एक फोटो को 100 रूपये से लेकर हजारो रूपये में तक बेच सकते है यह आपकी फोटो की गुणवत्ता और सुंदरता पर निर्भर करता है.
(6) अपना उत्पाद बेचकर (Self Promotion on Facebook) – यदि आपको पहले से कोई काम है या आप कोई अपना उत्पाद बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आप इसकी मुफ्त में ऑनलाइन advertisement भी कर सकते है.
इसके लिए आप फेसबुक पर अपने उत्पाद से जुडी जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते है व उन्हें वह उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है. यह एक बहुत ही सरल व किफायती तरीका है अपने उत्पाद की मुफ्त में प्रचार करने का.
आशा है आप आज की POST “Facebook से पैसे कैसे कमाए” को पढ़कर आप facebook account और facebook पेज को बना पाएंगे और Facebook से पैसे कैसे कमाए, यह समझ गए होंगे.
यदि आपको Facebook से पैसे कैसे कमाए कि कोई भी बात समझ नही आयी है या POST से संबंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर पूछे और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
ये भी पढ़े –
Dear sir
This is one of the best article I ever read.. Extremely helpful , extremely informative
Regards
Kumar Abhishek
[…] फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? […]