Himalaya Liv.52 क्या है जानिए ? क्या है Himalaya Liv.52 फायदे-नुकसान हिंदी में – Himalaya Liv.52 के बारे में प्रतिष्ठित कंपनी हिमालया आयुर्वेद का बेहतरीन प्रोडक्ट जिसे Himalaya Liv.52 के नाम से जाना जाता है। यह टैबलेट व सीरप दोनों रूप में आसानी से बाजार में उपलब्ध है। सन् 1930 में स्थापित की गई इस कंपनी के प्रोडक्ट लगभग पूरी दुनियाँ में सप्लाई किये जाते हैं लीवर से सम्बन्धित रोग जैसे पीलिया, फैटी लीवर, हिपेटाइटिस आदि बीमारियों में यह दवा कारगर साबित होती है। रिसर्च द्वारा इसे यकृत या लीवर की एक प्रमुख दवा के रूप में प्रमाणित किया गया है। इस आयुर्वेदिक दवा में इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटियों का मुख्य कार्य ही लीवर की सफाई करके उसे स्वस्थ रखना है।
इस दवा की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ वर्ष पहले हमारे देश की बिकने वाली दवाओं की तुलना में आयुर्वेदिक Himalaya Liv.52 ने अन्य अंग्रेजी दवाओं की तुलना में सबसे अधिक पैसे कमाएँ हैं।
अल्कोहलिक लिवर रोग, वायरल हेपेटाइटिस-ए, प्री.सिरोटिक की स्थिति/प्रारंभिक सिरोसिस, एनोरेक्सिया, विकिरण चिकित्सा के कारण होने वाली भूख की कमी और लिवर के नुकसान की रोकथाम और उपचार के लिए यह एक बेहद लाभदायक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है
आजकल हर व्यक्ति की जिंदगी भागदौड़ वाली हो चुकी है जिससे कारण वह अपनी सेहत पर उतना ध्यान नही रख पाता है सथ ही धूम्रपान करना, शराब पीना, जंक फूड का इस्तेमाल, तेल-चिकनाई का अधिक इस्तेमाल करना जिसका परिणाम लीवर की खराबी की रूप में सामने आता है चूंकि लीवर हमारे शरीर के मुख्य अंगों में से एक अंग है इसका खराब होने के कारण शरीर की पूरी पाचन क्रिया बिगड़ जाती है जिससे पीलिया, फैटी लीवर जैसे रोग उत्पन्न हो जाते है ये काफी गंभीर बीमारियां हैं और जरा सी लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती है। इसलिए हमें लीवर की सुरक्षा करने के लिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Himalaya Liv.52 दवा के मुख्य घटक –
चिकोरी – इस पोधे का इस्तेमाल ओषधि के रूप में इस्तेमाल से अल्कोहल पोइसोनिंग या शराब विषाक्तता के खिलाफ लीवर की को रक्षा प्रदान करता है है साथ ही यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है जिसे इसकी फ्री रैडिकल सफाई गुण के रूप मे देखा जा सकता है और इसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण मौजूद रहता है।
कैपर बुश (हिमसरा) – यह एक शक्तिशाली हेपेटोप्रोटेक्टिव है जो कि लीवर की कार्यात्मक दक्षता (Working Capacity ) में सुधार करता है । इसका अर्क तेज वायरल हिपेटाइटिस व लीवर सिरोसिस के प्रारंभ में इसका लाभदायक काफी फायदेमंद होता है।
Himalaya Liv.52 के मुख्य फायदे-
(1) पीलिया या jaundice – पीलिया रोग में रोगी के शरीर में बिलीरुबिन अम्ल की मात्रा काफी अधिक हो जाती हैें जिसके कारण पीलिया रोग होता है यह दवा लीवर में से बिलीरुबिन की मात्रा कम करती है।
(2) फैटी लीवर या Fatty Liver – शरीर में फैटी लीवर की समस्या (वह रोग जिसमें लीवर की भीतर वसा की काफी मात्रा जमा हो जाती है) का मुख्य कारण शराब पीना, अधिक मात्रा में धूम्रपान करने और अनियमित दिनचर्या के कारण होता है, यह दवा इस लीवर में जमी इस वसा या फैट को समाप्त करने के साथ-साथ बीमारी को ठीक करने के लिए रामबाण औषधि है।
(3) पाचन सुधारकर भूख बढ़ाना- इस दवा के इस्तेमाल से लीवर स्वस्थ होता है और स्वस्थ लीवर होने पर ही हमारी भूख बढ़ती है। गर्भवती महिलाओं लिए भी भूख न लगने की स्थिति में बेहतर कारगर औषधि है लेकिन डॉक्टर के परामर्श बिना इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए।
(4) लीवर की सफाई- कई बार जंक फूड, शराब का इस्तेमाल करने से लीवर के भीतर कई प्रकार के हानिकारक जहरीले या विषाक्त पदार्थ (Toxic Substance) जमा हो जाते हैं इनको बाहर निकालने के लिए यह दवा लाभदायक है।
दवा की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका-
व्यस्क व्यक्ति एक गोली सुबह और एक गोली शाम को ले सकता है प्रत्येक रोगी के अनुसार उसकी उम्र, उसका मेडिकल बैकग्राउंड के अनुसार इसकी खुराक निर्धारित होती है। डॉक्टर से सलाह-मशवरा अवश्य करके डोज का निर्धारण करें।
दुष्प्रभाव (Side Effects) – आयुर्वेदिक दवा होने के कारण इसके कोई विशेष साइड इफैक्ट नहीं है फिर भी चक्कर आना, एलर्जी, वजन बढ़ना हो सकते हैं। निर्धारित खुराक के अनुसार इसका इस्तेमाल करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। फिर भी इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें ।
नोट :- ”कोई भी दवा का सेवन डाॅक्टर से परामर्श लेने के बाद ही करे।”
तो आशा करते है Himalaya Liv.52 से जुडी यह जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद…
Q.1 क्या लिव-52 के इस्तेमाल से मोटापा बढ़ता है ?
Ans. हाँ, बिलकुल, इस दवा के इस्तेमाल से लीवर स्वस्थ होता है जिससे भूख बढ़ती है।
Q.2 हिपेटाइटिाइटिस-बी के इलाज में फायदेमंद है ?
Ans. हाँ, एंटीवायरल गतिविधि को बढ़ाता है और एंटीऑक्सिडेंट रक्षा प्रणाली को बढ़ाता है
Q.3 क्या लिव-52 के कोई साइड इफैक्ट हैं ?
Ans. आयुर्वेदिक प्रोडक्ट होने के कारण कोई विशेष साइड इफैक्ट तो नहीं लेकिन कभी-कभी जलन, खुजली, स्किन का सूखा होना आदि दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
ये भी पढ़े –