Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

तकनीक

बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो का हटाए बैकग्राउंड।

दोस्तो अगर आप भी photography का शौक रखते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है अक्सर होता क्या है फोटो तो क्लिक कर लेते हैं लेकिन फोटो का बैकग्राउंड हटाने में आपको बहुत परेशानी आती है फोटो को बैकग्राउंड हटाने के लिए अधिकतर लोग फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसमें काफी टाइम लग जाता है तो हम आपको इस आर्टिकल ओं बताएंगे कि 5 सेकंड से भी कम समय में आप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी ।

1-फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आपको remove.bg वेबसाइट पर विजिट करना होगा
इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं ।

2-remove.bg वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको अपनी फोटो को सिलेक्ट करना जिस फोटो को आप को बैकग्राउंड रिमूव करना है ।


3-फिर इस वेबसाइट पर अपने फोटो को अपलोड कर दे और इसके बाद आपको original image and image without background का ऑप्शन आ जाएगा जहां से आप image without background की इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि यह वेबसाईट केवल इंसानों के चेहरों को पहचानती है इस वेबसाइट पर फिलहाल अभी काम चल रहा है ।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए विजिट करते रहे Awesomegyan.in पर।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *