Top 10 Best Web Hosting Services of Feb 2022

Top 10 Best Web Hosting Services of 2022 In-Depth Reviews – दोस्तों अगर आप भी कोई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हो तो और आप एक सस्ती, किफायती और दमदार Hosting की तलाश कर रहे होंगे तो आज में आपको बता दू की आप एकदम सही जगह पर आए हो। आज में आपको Best Top 10 Hosting Provider के बारे में बताउगा। क्योंकि आपके द्वारा चुना गया Hosting ही आपकी Website की सफलता के लिए बहुत जरूरी होता है। तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किये हम काम की बात पर आते है। The Top 10 Best Web Hosting Providers

#1. Hostinger – ये है काफी सस्ती HostingHostinger

दोस्तों यदि आप पैसे बचाने का सोच रहे है तो आपके लिए Hostinger सबसे अच्छा विकल्प है।

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी वास्तव में उसका न्यूनतम प्लान ₹79/Moth प्रतिमाह होती है। जिसमें आपको कई सारी सुविधा मिलती है। जो कि कुछ इस प्रकार हैं:

Hostinger Features :

1. 1 Website
2. 30 GB SSD Storage
3. ~10000 Visits Monthly
4. 1 Email Account
5. Free SSL (₹855 value)
6. Free Domain
7. 100 GB Bandwidth
8. Managed WordPress
9. WordPress Acceleration
10. 30 Days Money Back Guarantee
11. 2 Databases
12. GIT Access

Hostinger Plan
Hostinger Plan

यदि आप Hostinger की Hosting 48 महीने के लिए लेगें तभी आपको 79 INR / Month के हिसाब से Hosting मिलेंगी।

दोस्तों Hostinger बहुत ही शानदार Web Hosting कंपनी है जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकते है ये आपको निराश होने नहीं देगी।

Hostinger Support – अगर हम इसकी सपोर्ट की बात करे तो ये 24/7/365 Chat Support देती है ये बहुत ही शानदार है।

#2. Bluehost – Most Popular Best Web Hosting


Bluehost Web Hosting के लिए ये कहना गलत नही होगा कि ये सबसे Popular होस्टिंग में से एक है जो कि बहुत ही अच्छा विकल्प है। दोस्तों क्योंकि ऐसा इसलिए है कि ये Web Hosting अविश्वसनीय रूप से सस्ती कीमतों पर शानदार साझा वेब होस्टिंग समाधान प्रदान करते हैं।

BlueHost Pricing : Bluehost का BASIC Plan ₹179/mo* से शुरू होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप Bluehost की बेसिक प्लान 36 महीने के लिए लेते है तभी आपको ₹179 महीने के हिसाब से होस्टिंग का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप उसकी जगह 12 महीने के हिसाब से बेसिक प्लान को लगे को आपको ₹299 महीने के हिसाब से मिलेगी.

Bluehost Features :

1.1 WEBSITE Host करने की सुविधा
2. 50GB SSD Storage
3. Best Uptime (99.99%)
4. Fast, 405 Ms Load Time As Average
5. Good & Quick Customer Support
6. Recommended By WordPress.Org
7. 1-Click Installs For Website Builders
8. Affordable Hosting
9. Unlimited Disk Storage & Bandwidth
10. Free Domain Name
11. No Hidden Charges
12. 30-Days Money Back Guarantee

#3. Hostgator : Web Hosting Made Easy And Affordable

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे Hostgator Hosting सबसे पुरानी वेब होस्टिंग में से एक होस्टिंग है। जो लोग भारत मे रहते है वो इस Hosting पर बहुत भरोसा करते हैं। Hostgator Hosting बहुत है विश्वसनीय होस्टिंग है अगर आप चाहये तो इस होस्टिंग का भी चुनाव कर सकते है और इसकी सुविधा का आनदं ले सकते है।

Hostgator Pricing : अगर आप इसका Starting Plan लेने की सोच रहे है तो इसका Starting प्लान ₹99/month से शुरू होता है। और वही इसका Business Plan की सोच रहे है तो इसका Business plan ₹349/month के हिसाब से आपको मिलता है।

Hostgator Features :

1. Single Domain
2. 20 GB SSD Disk Space
3. 100 GB Transfer
4. 5 Email Account(s)
5. Unlimited Databases
6. Free Let’s Encrypt SSL
7. Free Google Workspace

#4. SiteGround: Best For WordPress

दोस्तों अगर आप WordPress के लिए कोई Hosting देख रहे है तो आपके लिए SiteGround आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा क्योंकि ये Hosting WordPress के लिए बहुत ही शानदार होस्टिंग मानी जाती है। अब हम बात करेंगे कि SiteGround होस्टिंग हमको क्या क्या सुविधा देती है और इसके प्लान की शुरुआत कितने से होती है।

SiteGround Pricing : अगर हम इसके Startup Plan की बात करें तो इसका Startup Plan $3.99/month के हिसाब से आपको देखने को मिल जाये वही इसके Growbig Plan की बात करे तो आपको $6.69/month के हिसाब से आपको मिल जाएगा।

SiteGround Features :

1. 1 Website
2. 10 GB Web Space
3. ~ 10,000 Visits Monthly
4. Unmetered Traffic
5. Free SSL
6. Daily Backup
7. Free CDN
8. Free Email
9. Enhanced Security
10. Ecommerce Enabled
11. Managed WordPress
12. Out-of-the-box Caching
13. Unlimited Databases
14. 100% renewable energy match
15. 30-Days Money-Back
16. Add Collaborators

#5. iPage: Best Cheap Web Hosting

iPage Hosting : इस कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। और इस कंपनी का कहना है कि iPage Hosting में 1 मिलियन से भी अधिक वेबसाइट इस कंपनी पर होस्ट है। आपकी जानकारी के लिए बता दे iPage भारत में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है, ये बहुत ही कम कीमत में आपको होस्टिंग देखने को मिल जाएगी।

iPage Hosting Pricing : अगर हम इसके Starting Plan की बाते करें तो हमको इसका Starting Plan $1.99/month का देखने को मिल जाएगा। अगर आप इसका Starting Plan 36 महीने का लगे तभी आपको इसका Starting Plan $1.99/Month के हिसाब से मिलेगा। वही आपको अगर इसका प्लान 12 महीने के लिए चाहिए तो आपको $2.99/month के हिसाब से मिलेगा।

iPage Features :

1. Unlimited websites
2. Unlimited storage
3. FREE SSL certificate
4. FREE domain for a year
5. FREE standard email address
6. FREE website builder
7. 24/7 support

#6. DreamHost

DreamHost दोस्तों ये भी अब तक की पुरानी होस्टिंगो में से एक है DreamHost कंपनी का कहना है कि DreamHost पर अब तक 1.5 मिलियन से भी अधिक वेबसाइट इस पर होस्ट है। आपकी जानकारी जे लिए बता दे DreamHost सस्ती सेवा तो प्रधान करती है और इसके साथ साथ आपको इस पर VPS Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, और भी सेवा देखने को मिल जाएगी।

DreamHost Pricing : अगर हम इसके Shared Hosting Starter Plan की बात करें तो आपको $2.95/month के हिसाब से आपको देखने को मिल जाएगा। और वही आपको इसका DreamPress Plan की बात करें तो $16.95/month हिसाब से इसकी starting होती है और इसके VPS प्लान की शुरुआत 13.75/month से starting हो जाती है।

DreamHost Features

1. 1 Website
2. Free Domain included
3. Unlimited Traffic
4. Unmetered Bandwidth
5. Fast SSD Storage
6. WordPress Pre-installed
7. Free SSL Certificate
8. Add Email as low as $1.67/mo
9. 24/7 Support
10. NEW WP Website Builder
11. NEW Free Automated WordPress Migrations

#7. Chemicloud Hosting

#Chemicloud Hosting बहुत ही शानदार hosting है और सबसे बढ़िया बात ये है इस होस्टिंग की इसका सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। ये सभी आपको सभी प्रकार की Hosting देखने को मिल जाएगी जैसे कि Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress और Reseller Hosting अगर आपको लेना चाहते है तो आप Chemicloud कंपनी पर पूरा भरोसा कर सकते है और इसकी Services का लाभ ले सकते है।

Chemicloud Pricing : अगर इसकी कीमत की बात करे जाए तो इसका Shared Hosting का Starter 3.95/month के हिसाब से देखने को मिल जाएगा आपको वही इसके Shared Hosting के Pro Plan की बात करें तो आपको $6.95/month का मिलेगा और वही इसका Turbo Plan $10.95/month का मिलेगा।

Chemicloud Shared Hosting Features:

1. 1 Website
2. 15 GB SSD Disk Space
3. Unlimited Bandwidth
4. Free Lifetime Domain
5. Free Website Migrations
6. 10 Days Backups
7. Free Let’s Encrypt SSL

#8. GoDaddy:

दोस्तों जब भी Top 10 Best Hosting Provider In India की बात आती है तो उसमें GoDaddy कंपनी भी शामिल होती है। आपको जाता दे Godaddy होस्टिंग Services के अलावा भी कई Services देता है जैसे कि Domain, Hosting, Web Security Etc.

GoDaddy Hosting Pricing: इसके Linux Hosting की शुरुआत ₹206 प्रति महीने के हिसाब से होती है अगर आप इसका 36 महीने वाला प्लान को लगे तभी आपको ₹206 प्रति महीने के हिसाब से प्लान मिलेगा अगर आप 12 महीने वाला प्लान को खरीदेंगे तब आपको करीब ₹258 प्रति महीने के हिसाब से मिलेगा।

Godaddy Hosting Features

1. 512 MB RAM
2. 1 website
3. Unmetered bandwidth
4. 30 GB storage
5. 1 database
6. Free 1-click WordPress install

#9. NameCheap

NameCheap वैसे तो ये Domain Registration Services के नाम से जानी जाती है Domain अलावा भी ये Hosting Services भी प्रधान करती है। तो चलिए आपको अब इसके प्लान ओर होस्टिंग के बारे में बताते है।

NameCheap Hosting Pricing : अगर इसके Shared Hosting Plan की बात करें तो आपको इसका Started Plan ₹119.02/month प्रतिमाह के हिसाब से देखने को मिल जाएगा। और वही इसका Shared Hosting Business Plan आपको ₹361/Month प्रतिमाह का मिल जाएगा।


NameCheap Shared Hosting Features:

1. Domain Name
2. 3 Websites
3. 20 GB SSD
4. Free CDN BETA

#10 BigRock

दोस्तों Bigrock कही न कही अपने Bigrock का नाम तो सुना ही होगा ही ये बहुत ही जानी-मानी होस्टिंग और डॉमिन कंपनी है अगर आपको उचित दामों पर डॉमिन या होस्टिंग चाइये तो Bigrock की ओर जा सकते है आप साथ अगर इसके सपोर्ट की बाते करे तो में यही कहना चाहूंगा की ठीकठाक है उनका सपोर्ट और इसके अलावा आप कॉल करके भी इनलोगों से सपोर्ट ले सकते है।

BigRock Hosting Pricing : अगर इसके Shared Hosting की बात करें तो आपको इनका Shared Hosting का Starter Plan ₹99/month मिल जाएगा वही Cloud Hosting Plan इसका ₹549/month से शुरू हो जाता है।

BigRock Hosting Services

1. Host One Website
2. 20 GB Space
3. 100 GB Transfer
4. FREE SSL Certificate
5. 5 Email(s)

दोस्तों अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल उठ रहा है तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हो हमें उम्मीद है आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here