आपने अपने स्कूल के दिनों में पड़ा होगा कि सूर्य के प्रकाश में सात रंग होते है, और अगर किसी प्रिज़्म में से सूर्य की रोशनी को गुजारा जाए तो इन सातों रंगों को भी आप आसानी से देख सकते है। सूर्य के प्रकाश में नीला, लाल, पीला, हरा, आसमानी, नारंगी और बैगनी रंग होता है। लेकिन सभी रंगों का तरंग दैर्ध्य (Wavelength) अलग अलग होती है।