LPG और CNG  में क्या अंतर होता है ? 

CNG Gas

LPG Gas

LPG का फुल फॉर्म - Liquefied petroleum Gas होता है.

एलपीजी क्या है ? What Is LPG

बता दे की ये नेचुरल गैस का अलटरनेट है। ये ब्यूटेन और प्रोपेन जैसे हीड्रोकार्बन गैसों का मिश्रण होता है.

इसलिए इसके प्रेशर को कंप्रेस भी किया जा सकता है। 

बता दे की इसका इस्लेमाल खाना बनाने, वाहनों के ईंधन के रूप में और मोटर को चलाने के लिए किया जाता है.

CNG का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas होता है.

CNG का फुल फॉर्म

सीएनजी का पूरा नाम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस है जो की नेचुरल गैस को कंप्रेस कर के बनाई जाती है.

सीएनजी का इस्तेमाल वाहनों के ईंधन के रूप में होता है।

उदहारण के लिए - CNG TAXI, BUS, CAR, VAN ETC

सीएनजी वाहनों के लिए ईंधन का काम करता है और एलपीजी वाहनों, कुकिंग, मोटर आदि के लिए प्रयोग होता है.

सीएनजी में हाई डेंसिटी और कम प्रेशर होता है और एलपीजी का भी हाई डेंसिटी  होती है.

एलपीजी में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती है

सीएनजी एक गैस है जो की नेचुरल गैस को कम्प्रेस कर के बनती है जबकि एलपीजी कई गैसों का मिश्रण होता है.

सीएनजी एक नेचुरल गैस का कंप्रेस्ड भाग होता है.

1

2

3

4

5

सीएनजी और एलपीजी में क्या अंतर है। Difference Between CNG And LPG.

अगर आप ऐसी ही मजेदार जानकारी रोज पाना चाहते है तो Awesomegyan.in पर विजिट करते रहे।