ब्लैक फंगस क्या है? जानिए इसके लक्षण

ब्लैक फंगस क्या है – इन आप कोरोना महामारी के बाद जो नाम सबसे ज्यादा सुन रहे होंगे वो है ब्लैक फंगस (Balck Fungus). इस समय यह ब्लैक फंगस बहुत तेजी से पूरे देश में पैर पसार रहा है। ये इतना ज्यादा खतरनाक है कि इससे इंसान की आँखों की रौशनी भी जा सकती है और इंसान की जान भी जा सकती है। दिसंबर महीने में दिल्ली में इसके कुछ केस सामने आए थे और फिर राजस्थान, पंजाब और अहमदाबाद समेत भारत के कई राज्यों में इसके मामले मिले और अब यह लगभग पूरे भारत में फेल रहा है।

लेकिन ये ब्लैक फंगस क्या है? ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है और यह कैसे फैलता है?

ब्लैक फंगस क्या है? जानिए इसके लक्षण
awesome gyan

ब्लैक फंगस क्या है?

ब्लैक फंगस एक फंगल बीमारी है और यह म्यूकरमायोसिस नाम के फंगाइल से होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये ज्यादातर उन लोगों को होटी है जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हो या फिर वो किसी ऐसी दवा का सेवन कर रहे हो जो इम्यूनिटी को कमजोर करती हो।

ब्लैक फंगस कैसे पहुंचता शरीर में?

तो आपको बता दे की वातावरण में मौजूद फंगस हमारे शरीर में सांस के जरिए पहुंच जाते हैं। इसके अलावा अगर शरीर में किसी तरह का कोई घाव है या फिर कटा फटा है तो इनके द्वारा भी इस इंफेक्शन शरीर में फैलने की काफी संभावना होती है। अगर ब्लैक फंगस की शुरुआती दौर में ही पहचान नहीं की गई तो किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है और साथ ही इससे आखों की रोशनी जा सकती है।

लक्षण दिखे तो क्या करें?

अगर किसी अपने शरीर में Black Fungus के लक्षण दिखते है तो उसे सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर इसकी जांच करानी चाहिए और डॉक्टरों की बताई दवा का सेवन करना चाहिए। किसी भी मेडिकल पर जाकर बिना डॉक्टर की सलाह के इसकी दवा बिल्कुल न लेवें, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है।

फंगस के लक्षण हैं?

अगर किसी के शरीर यह इंफेक्शन है तो उसके चेहरे का एक तरफ से सूज सकता है, साथ ही सिरदर्द होना, उल्टी आना, नाक बंद होना, चेस्ट पेन होना, बुखार आना, साइनस कंजेशन और मुंह के ऊपर हिस्से या नाक में काले घाव होना और जो बेहद तेजी से गंभीर हो जाते हैं।

ब्लैक फंगस से कैसे बचें?

धूल वाले इलाके में और ऐसी जगह जाने से बचे जहाँ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो। फालतू में घर से न निकले, जरूरी काम ही तब ही बाहर जाये और चश्मा और मास्क पहने।

ब्लैक फंगस किन लोगों को होता है?

यह इंफेक्शन उन लोगो को होता है जिन्हें कैंसर हो, जो डायबिटिक हो, या फिर जिनका ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ हो, या जिन्हें किसी तरह की स्किन इंजरी हो, जो लोग काफी समय से स्टेरॉयड लेते हो, जिन लोगों को कोविड हो रहा है, इसके अलावा किसी हाई डायबिटिक पेशेंट को अगर कोरोना वायरस हो जाता है तो उनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है, तो इस तरह के लोगो में ब्लैक फंगस इंफेक्शन (Black Fungus Infection) फैलने की आशंका काफी ज्यादा होती है।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here