आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे रडार के बारे में की रडार क्या होता है, रडार के आविष्कारक कौन है और रडार काम कैसे करते है।
- रडार क्या है ? What is Radar
- रडार के आविष्कारक Radar’s inventor
- आज के रडार Today’s Radar
- रडार कैसे काम करता है? How does radar work?
- Note
1. रडार क्या है? What Is Radar?
रडार का फुल फॉर्म है –
RA -Radio
D – Detection
A – And
R – Ranging
Radio से मतलब Radio Waves से है।
Detection मतलब Radio Waves को detect करना यानी उन waves को भांपने से है।
Ranging का अर्थ आप उन भापी हुई Radio waves की दूरी भांपने से है।
रडार एक ऐसा system है, जिसका काम हवा में उड़ने वाले विमानों को ,मौसम को, Missiles को भांपना होता है।
2. रडार के आविष्कारक Radar’s inventor
Radar के आविष्कारक Heinrich Hertz को माना जाता है पर इसका पहला prototype 2 अमरीकी वेज्ञानिको ने बनाया था पहले वैज्ञानिक थे Hoyt Taylor और दूसरे वैज्ञानिक Leo C.Young थे।इसके बाद में Radar को बहुत से देशों ने द्वतीय विश्व युद्ध से पहले और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बना लिया था।आधुनिक युग के Radar बनाने में महत्वपूर्ण योगदान United Kingdom में Cavity Magnetron ki खोज से हुआ जिसके कारण पहले जैसे बड़े बड़े systems की आवश्यकता नहीं पड़ती थी।।
3. आज के रडार Today’s Radar
आज के दौर के रडार बोहोत develop हो चुके है, जो पहले 19s में 400-500 meters की Range रखते थे आज के दौर मे वे 40-50Km की Range के हो गए है। आज के दौर में हम Military Aircrafts में , Navy के Ships में और Weather forecasting में भी Radar का उपयोग कर रहे हैं।
4. रडार कैसे काम करता है? How does radar work?
रडार में एक Transmitter होता है जो Radio waves transmit करता है। अगर उन waves के सामने कोई भी वस्तु (metallic things like aircrafts or other things like mountins etc.) आ जाती है तो वे waves उस वस्तु से reflect हो जाती हैं और वापस transmitter के पास लगे Receiver में आ जाती है। फिर Receiver उन waves को computer में ये calculate करने के लिए send कर देता है की वह रुकावट या वस्तु जमीन से कितनी उचाई पर है उसका size और shape कैसा है, और फिर computer screen पर एक dot बना दिखता है वह डॉट जितना स्क्रीन पर बने हरे गोले के बीच बढ़ता है, इसका मतलब वह उस Radar के पास आ रहा है।
5. Note : – आप यह सोच रहे होंगे की Radar तो acronym या short form है Radio Detection And Ranging का और short forms तो हमेशा ही capital letters में लिखते है फिर Radar को RADAR क्यों नहीं लिखा , तो आपको बता दे की यही इसकी खासियत है। इसको हमेशा Radar ही लिखते है, ये याद रखईयेगा।
तो दोस्तों आशा करते है आपको रडार से सम्बंधित ये जानकारी पसंद आयी होगी। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे थैंक यू।
☺ ———-Thank You————☺
ये भी पढ़े –