बाल हमारे शरीर के सबसे जरुरी हिस्सों में से एक होते है और यही वो चीज़ होती है जो हमारे शरीर की सुंदरता को बढ़ाते है। लेकिन आज कल ख़राब खानपान और बढते प्रदूषण के कारण बाल झड़ने और रूसी (Dandruff) जैसी समस्या होना आम बात हो गयी है, ऐसे में हम इन समस्याओं और बालों की देखभाल के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते है। लेकिन जो दो चीज़ों का इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते है शैम्पू और कंडीशनर। शैम्पू और कंडीशनर यह दोनों ही हेयर केयर प्रोडक्ट है जिनका इस्तेमाल बालों की देखभाल और साफ़ सफाई के लिये किया जाता है लेकिन ऐसे में कुछ लोगो के मन में यह सवाल उठता है शैम्पू और कंडीशनर में क्या अंतर होता है, तो चलिए जानते है कि शैम्पू और कंडीशनर में क्या अन्तर होता है। Shampoo Or Conditioner Me Kya Antar Hota Hai?
शैम्पू और कंडीशनर में क्या अन्तर होता है।
What Is the Difference Between Shampoo And Conditioner.
शैम्पू और कंडीशनर के बीच काफी अंतर होता है। जैसा की हम जानते है शैम्पू एक हेयर केयर प्रोडक्ट है जिसका काम तेल, धूल, जमी गंदगी, प्रदूषण, और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाना या साफ़ करना होता है क्योंकि यह चीज़े हमारे बालों को काफी नुकसान पहुँचती है।
वहीं अगर हम बात करे कंडीशनर की तो यह भी एक हेयर केयर प्रोडक्ट है और यह बालों को नम और मुलायम बनता है और बालों को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है। मार्किट में कई तरह के कंडीशनर उपलब्ध है जिनके लगाने का तरीका भी अलग होता है और यह अलग अलग तरह से बालों की देखभाल करते हैं।
इसके अलावा शैंपू और कंडीशनर को बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले घटक भी अलग अलग होते है, शैम्पू में वह चीज़ें भी पाई जाती है जो साबुन में पाई जाती है जबकि कंडीशनर में मॉइस्चराइजर्स और प्रोटीन जैसी चीज़े होती है जो बालों को व्यवस्थित, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करती है। साथ ही आपको बता दे की शैम्पू और कंडीशनर का पीएच संतुलन (PH Balance) भी अलग अलग होता है।
शैंपू का इस्तेमाल बाल और स्कैल्प (Scalp) करने के लिए किया जाता है जबकि कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को नम, मुलायम और व्यवस्थित बनाने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा शैम्पू में ऐसी चीज़े होती है जो की साबुन में भी पाई जाती है और साथ ही यह थोड़े अम्लीय होते है जबकि कंडीशनर में मॉइस्चराइजर्स और ग्लोसेर होते हैं, और यह शैंपू से अधिक अम्लीय होते हैं।
शैम्पू को लगाने के बाद धोया जाता है जबकि कंडीशनर को शैम्पू या बाल धोने के बाद लगाया जाता है और साथ ही इसे लगाने के बाद धोया जा सकता है या ऐसे ही छोड़ा जा सकता है।
शैम्पू (Shampoo) और कंडीशनर (Conditioner) में मुख्य अंतर क्या है यह आपको अब अच्छे से समझ आ गया होगा। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े –