एक सवाल अक्सर कई लोगो के मन में आता है की ट्रैन का जो डीजल इंजन होता है वो एक लीटर में कितने किलोमीटर चलता है मतलब ट्रैन के डीजल इंजन का माइलेज (Mileage) कितना होता है। अगर अपने भी ट्रेन में सफर किया है तो आपके मन में भी ये सवाल एक बार तो जरूर आया होगा।
वैसे इस सवाल का एकदम सही जबाव देना थोड़ा मुश्किल है। बता दे की ट्रैन का जो डीजल इंजन होता है उसकी क्षमता के हिसाब से उसकी टंकी जिसमे डीजल डाला जाता है वो तीन तरह की होती है पहली 5 हज़ार लीटर, दूसरी 5500 लीटर और 6 हजार लीटर।
ट्रैन एक किलोमीटर चलने में कितने डीजल की खपत करेगी इसका कोई सही आंकलन नही है। ट्रैन एक किलोमीटर चलने में 1 लीटर डीजल की खपत भी कर सकती है और 15 लीटर भी ले सकती है। ( ट्रैन का माइलेज )
ट्रैन का डीजल इंजन एक किलोमीटर चलने में कितने डीजल की खपत करेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रेन के अंदर वजन कितना है, ट्रैन में कितने डिब्बे लगे हुए है, ट्रैन कोनसी है एक्सप्रेस है मेल है शताब्दी है या मालगाड़ी है। इसके अलावा उस ट्रैन के स्टोपेज कितने है कम है या ज्यादा है क्योंकि ट्रैन के डीजल इंजन को डी-ऐक्सेलरेट करने के बाद उसे फिर से री-ऐक्सेलेरेट करने पर भी डीजल की खपत (Consumption) पर असर पड़ता है। ( ट्रैन के डीजल इंजन का माइलेज कितना होता है)
इसके अलावा ट्रैन एक किलोमीटर चलने में कितने डीजल की खपत करेगी ये इस बात पर भो निर्भर करता है वो ट्रैन कितनी स्पीड से चल रही है और उस ट्रैन में रुट में उतार-चढ़ाव है या नही क्योंकि अगर ट्रैन भरी है और उसके रास्ते में उतार-चढ़ाव है तब भी डीजल की खपत पर फर्क पड़ेगा।
अतः हम कह सकते है ट्रैन का डीजल इंजन एक किलोमीटर चलने में कितने लीटर डीजल की खपत करेगा या ट्रैन कितना माइलेज (Mileage) देती है ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रेन पर लोड कितना पड़ रहा है। इसे अगर हम एक उदहारण से समझे से तो एक ट्रेन जिसमे 24 कोच लगे है वो एक किलोमीटर चलने में करीब 6 लीटर की खपत करती है।
इसी तरह अगर कोई पैसेंजर ट्रेन है जिसमे 12 डिब्बे लगे है तो वो भी करीब 1 किलोमीटर चलने में 6 लीटर डीजल की खपत करेगी। क्योंकि इस तराह की ट्रेन को हर स्टेशन पर रुकना पड़ता है ब्रेक लगाने पड़ते है और बार बार डी-ऐक्सेलरेट और री-ऐक्सेलरेट करना पड़ता है। इसी तरह एक एक्सप्रेस ट्रेन एक किलोमीटर चलने में करीब 4.5 लीटर डीजल की खपत करता है। तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की ट्रेन के डीजल इंजन का माइलेज (Mileage) कितना होता है या ट्रैन 1 किलोमीटर चलने में कितने डीजल की खपत करता है। आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयेगा।
ये भी पढ़े –