सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर? Difference Between Sensex And Nifty

सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर? Difference Between Sensex And Nifty – आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे, सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में, की सेंसेक्स और निफ्टी क्या होते है और इनमे क्या अंतर होता है. जब भी स्टॉक मार्केट की बात होती है तो सबसे पहले सेंसेक्स और निफ़्टी का नाम आता है, और कई लोगो को इन दोनों को लेकर काफी कंफ्यूजन होता है की आखिर ये सेंसेक्स और निफ्टी होते क्या है और इनमे क्या अंतर होता है. तो चलिए आपको बताते है कि इनमे क्या अंतर होता है.

सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर? Difference Between Sensex And Nifty
सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर? Difference Between Sensex And Nifty

सेंसेक्स क्या होता है?
What is Sensex in Hindi

अगर बात की जाये सेंसेक्स की तो सेंसेक्स मुंबई के शेयर बाज़ार यानि की BSE का सूचकांक (Index) है, और BSE का फुल फॉर्म बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज होता है. बता दूं कि Sensex – Sensitive Index से मिलकर बना है. हिंदी में Sensitive Index का अर्थ होता है संवेदी सूचकांक. सेंसेक्स हर दिन घटता बढता रहता है इसे पता चलता है कि देश की बड़ी बड़ी कंपनियों को फायदा हो रहा है या फिर नुकसान हो रहा है. बता दे की सेंसेक्स, मुंबई के शेयर बाजार में रजिस्टर्ड और मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी 30 कंपनियों को ही इंडेक्स करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की सेंसेक्स की शुरुआत 1 जनवरी 1986 से हुई, और इसमें जो तीस कंपनियां शामिल होती है, वो भी बदलती रहती है. यह 30 कंपनी एक कमेटी के द्वारा चुनी जाती है, साथ ही आपको बता दूं कि 30 कंपनी इंडेक्स होने के कारण इसे BSE30 भी कहा जाता है.

निफ्टी क्या होता है?
What Is Nifty?

अब अगर हम बात करे निफ़्टी की तो इसकी शुरुआत नवंबर 1994 को हुई थी, निफ्टी दिल्ली की स्टॉक मार्केट जिसे NSE कहा जाता है उसका सूचकांक (Index) है या इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि निफ़्टी दिल्ली के शेयर बाजार को दर्शाती है. आपको बता दे की NSE का फुल फॉर्म होता है National Stock Exchange. इसके अलावा निफ्टी में 50 कंपनी शामिल होती है.
Nifty शब्द : National + Fifty से मिलकर बना है और इसमें Fifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 50 कंपनियों को दर्शाता है और इसी वजह से इसे Nifty 50 के नाम से भी जाना जाता है. निफ़्टी में शामिल 50 कंपनियां 12 अलग अलग सेक्टर से चुनी जाती है. इसके घटने-बढ़ने से बाजार के बारे में पता चलता है कि कंपनियों को फायदा हो रहा है या नुकसान.

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है Difference Between Sensex And Nifty In Hindi.

◆ बता दे की सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का इंडेक्स है, और वही निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का इंडेक्स हैं.
◆ सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई, वही निफ्टी की शुरुआत 1994 को हुई.
◆ सेंसेक्स, इसमें 30 कंपनियां शामिल होती है, वही निफ्टी में 50 कंपनी होती हैं.
◆ इसके अलावा सेंसेक्स की बेस वैल्यू 100 है, वही निफ़्टी को बेस वैल्यू 1000 है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सेंसेक्स और निफ्टी ये दोनों हमारे देश के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज को दर्शाते है, और इनके घटने बढ़ने से पता चलता है कि देश में कंपनियों को फायदा हो रहा है या नुक़सान. तो आशा करते है शेयर मार्कट से जुडी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा करे धन्यवाद.

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here