SSB Head Constable क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में। – यदि आप भी कक्षा 12 वीं पास करके भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना चाहते हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये लेख आपके लिए बेहद लाभदायक है।
राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर आयोजित होने वाली सशस्त्र सीमा बल में शामिल होने और सफलता प्राप्त करने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। यदि आप किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा (Competition) की तैयारी कर रहे हैं तो इस उसके साथ-साथ इस परीक्षा में शामिल होने के साथ अपना भाग्य आजमा सकते हैं। जिसके लिए हर साल जुलाई माह के करीब इस पद में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
शैक्षणिक योग्यता – एस एस बी हैड कांस्टेबल (SSB Head Constable) पद के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार (Candidate) को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ कंप्यूटर की टाइपिंग (Computer Typing) का ज्ञान भी जरूरी है। इसके लिए अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना आवश्यक है।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम एवं 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। एस सी और एस टी उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। (आयु सीमा 18 से 30 वर्ष)
आवेदन पत्र – सामान्य वर्ग (General) और ओबीसी वर्ग (OBC) के उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क (लगभग 100 रुपये) का भुगतान करना होगा। एससी SC, एसटी ST और महिला उम्मीदवार (Female Candidates) शुल्क मुक्त रहेंगे।
फिजीकल योग्यता-
(1) पुरुष उम्मीदवार (Male Candicate) – लंबाई – 165 सेमी (उत्तर भारत के उम्मीदवार हेतु 162.5 सेमी), छाती का फुलाव – 77 से 82 सेमी (+5), रनिंग और लंबी कूद – 14 मिनट में 3.2 किमी.
(2) महिला उम्मीदवार (Female Candidate) – लंबाई – 157 सेमी, (उत्तर भारत के उम्मीदवार हेतु 150 सेमी), और लंबी कूद – 14 मिनट में 3.2 किमी.
चयन प्रक्रिया – इस प्रक्रिया के तहत पी ई टी टेस्ट (PET Test) , पी एस टी टेस्ट (PST Test) , लिखित परीक्षा (Written exam), टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट (Medical Test) और मार्कशीट आदि की जांच (Marksheet verification) की जाती है।
परीक्षा पैटर्न – इस परीक्षा का आयोजन हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं (Hindi & English language) में किया जाता है। 2 घंटे समय सीमा की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं प्रत्येक सही जबाब पर 1 अंक प्रदान किया जाता है। गलत जबाब पर किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किग (Negative Marking) नहीं की जाती है।
सामान्य ज्ञान – 25 अंक,
अंकीय योग्यता – 25 अंक,
सामान्य अंग्रेजी और हिन्दी – 25 अंक,
सामान्य तार्किक योग्यता – 25 अंक
कुल 100 अंक
आवेदन कैसे करें – ऑनलाइन आवेदन (Online Application) (संपूर्ण देश के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार)
हमे उम्मीद है आपको ये जानकारी अवश्य पसंद आई होगी और भी ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए awesomegyan.in पर जुड़े रहें …………….धन्यवाद !
ये भी पढ़े –
[…] SSB Head Constable क्या है? पूरी जानकारी। […]