Haryana Police SI कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।

Haryana Police SI कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में। – पुलिस विभाग (Police Department) की नौकरी करने की इच्छा आखिर किस व्यक्ति की नहीं होती है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे हरियाणा पुलिस में एस आई के पद पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में।

Haryana Police SI कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।
Haryana Police SI कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।

तो आइये जानते हैं-
Haryana Police SI विभाग में भर्ती का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है। आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने के अलावा पूरी भर्ती का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही किया जाता है।

Haryana Police SI शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। इसके अलावा एक विषय के रूप में हिन्दी या संस्कृत के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Haryana Police SI आयु सीमा – हरियाणा पुलिस एस आई के पद हेतु आवेदक की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी/एस सी और एस टी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।

Haryana Police SI नागरिकता – आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इस पद की पात्रता हेतु भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

शारीरिक योग्यता – इस पद हेतु आवेदक को निम्नानुसार शारीरिक योग्यता पूर्ण करना होगी-
सामान्य वर्ग पुरुष – न्यूनतम ऊँचाई 170 सेमी. , छाती 83 सेमी. (बिना फुलाये) और 87 सेमी. (फुलाने पर)
सामान्य वर्ग महिला – न्यूनतम ऊँचाई 158 सेमी.

आरक्षित वर्ग (ओबीसी/एस सी/एस टी) के पुरुष उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता
पुरुष – ऊँचाई 168 सेमी. , छाती 81 सेमी. (बिना फुलाये) 85 सेमी. (फुलाने पर)
आरक्षित वर्ग महिला – न्यूनतम ऊँचाई 156 सेमी.

Haryana Police SI चयन प्रक्रिया

(1) लिखित परीक्षा – इस परीक्षा में परीक्षार्थी से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। कुल 80 अंकों के लिए परीक्षार्थी को 100 प्रश्न दिये जायेंगे जिसे लगभग 90 मिनट में हल करना होगा। गलत उत्तर पर कोई माइनस मार्किग नहीं की जायेगी।
परीक्षा में (1) सामान्य ज्ञान (2) तार्किक क्षमता और मानसिक अभिरूचि (3) संख्यात्मक योग्यता, (4) कृषि (5) पशुपालन (6) कंप्यूटर संबंधित ज्ञानए (7) सामान्य अंग्रेजी (8) सामान्य हिन्दी

(2) फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) – लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पीएस टी टेस्ट पास करना होगा।
इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 2.5 किमी की दौड़ अधिकतम 12 मिनट एवं महिला उम्मीदवारों को अधिकतम 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट मे पूरी करना होगी।
इस टेस्ट में पास उम्मीदवार को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया जायेगा।

(3) इस परीक्षा में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) को उत्तीर्ण करने हेतु उपर दिये गये शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा।

(4) दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) – परीक्षार्थी को उसकी प्राप्त शिक्षा के आधार पर अंक प्रदान किये जायेंगे। शैक्षिक योग्यता के लिए 07 अंक एवं एन सी सी (NCC) के सर्टिफिकेट (ए, बी और सी) के लिये अलग-अलग अंक प्रदान किये जायेंगे।

Note – यदि उम्मीदवार ने पुलिस साइंस, क्रिमिनोलाजी, लॉ, कंप्यूटर इंजी./विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस, मेडिसिन में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की तो 04 प्रदान किये जायेंगे (12 वीं कक्षा के बाद डिग्री पूरा करने का समय 4 वर्ष से अधिक रहा हो)
Post Graduation करने वाले उम्मीदवारों को 03 अंक प्रदान किये जायेगें एवं M. Phil और Ph. D. करने वाले उम्मीदवारों को 03 अंक प्रदान किये जायेंगे

आवेदन – आवेदन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक सूचना के साथ जारी किया जायेगा। आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी दर्ज करना होगी एवं शुल्क का भुगतान करना होगा।

हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अवश्य पसंद आई होगी और भी रोचक जानकारी के लिए awesomegyan.in पर जुड़े रहे

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here