आज के इस आधुनिक युग में Mobile फ़ोन्स का इस्तेमाल लगभग हर इंसान कर रहा है। मोबाइल ने हमारे कई काम आसान बना दिए है और सुबह हो या शाम दिन हो या रात मोबाइल हमारे साथ हर समय रहता है और अब तो ऐसा लगता है कि अब हम मोबाइल के बिना जी ही नही सकते है, मोबाइल के कई फायदे है लेकिन इन फायदों के साथ साथ इसके कुछ नुक्सान भी है बता दे की मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों में से सबसे खतरनाक मोबाइल रेडिएशन। आप सभी रेडिएशन के बारे में तो जरूर सुना होगा, आपको बता दे की मोबाइल रेडिएशन (Mobile Radiation) हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है और इसका हमारे शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता ह, ज्यादा समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहने है हमारे शरीर की कोशिकाओं पर बुरा असर पड़ता है।
मोबाइल रेडिएशन क्या होता है? What is Mobile Radiation ?
रेडिएशन जिसे हिंदी विकिरण कहा जाता है बता दे की ये हमारे वातावरण में फैली एक ऊर्जा (Energy) होती है और ये तरंगों के रूप में चलतीं रहती है इन तरंगों को रेडियो तरंगे Radio Waves भी कहते है। कुछ तरंगें इंसान के द्वारा बनाई गई है लेकिन कुछ प्राकृतिक भी होती है जैसे की सूरज की रौशनी में भी Radiation विकिरण होता है लेकिन ये हमें नुकसान नही पंहुचा पाती है क्योंकि हमारे वायुमंडल में मौजूद ओजोन परत के द्वारा इसे सोख लिया जाता है।
बता दे की मोबाइल के अलावा टीवी के रिमोट और एक्स रे से भी रेडिएशन होता है और जिस माइक्रोवेव ओवन में हम खाना पकाते हैं उसमें भी रेडियो तरंगों से ही से खाना पकता है। इसके अलावा एक्स-रे में भी रेडिएशन होता है जब एक्स-रे होता है तो यही तरगें हमारे शरीर की हड्डियों को छोड़कर शरीर के आर पार निकल जाती है। यहाँ आपको एक बात और बताना चाहेंगे कि रेडिएशन हमेशा खतरनाक नही होता, आज कल कैंसर जैसे रोगों के इलाज करने के लिए रेडिएशन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है इस थेरेपी में हाई वोल्टेज किरणों से कैंसर की कोशिकाओं का खत्म किया जाता है।
आपको बता दे की मोबाइल का इस्तेमाल करते समय हमारे शरीर में जो रेडिएशन की मात्रा जाती है उसे स्पेसिफिक एब्सार्पशन रेट Specific Absorption Rate (SAR) कहा जाता है SAR वह स्तर होता है जो ये बताता है कि हमारा शरीर कितनी मात्रा में रेडिएशन को ग्रहण कर सकता है बता दे की हमारे देश भारत में इसके लिए पहले से मानक तय है जिसे मुताबिक प्रत्येक मोबाइल का स्पेसिफिक एब्जार्प्शन रेट (SAR) 1.6 WATT PER KG से ज्यादा नही होना चाहिए, और अगर ये इससे ज्यादा होता है तो ये हमारी बोडी के लिए हानिकारक होता है।
अगर आप अपने मोबाइल का रेडिएशन लेवल (SAR) चेक करना चाहते है तो आपको बस अपने मोबाइल से *#07# डायल करना होगा, ये नंबर डायल करने आपको पता चल जायेगा की आपके मोबाइल का रेडिएशन लेवल क्या है इसमें अगर आपके फोन का SAR वैल्यू 1.6 W/kg से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि आपका फ़ोन ज्यादा Radiate कर रहा है जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की रेडिएशन क्या होता है, आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, अगर ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले
ये भी पढ़े –
- Debit Card और Credit Card क्या है जानिए दोनों में अंतर क्या है
- UPVC, CPVC और PVC पाइप में क्या अंतर होता है?
- CBI AND CID Full Form
- गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है?