नमस्कार, आज हम बात करेंगे की क्यों बड़ी बड़ी कंपनी जैसे की फरारी, डुकाटी, लैंबोर्गिनी अपना विज्ञपान टीवी पर क्यों नही करती है, क्या वजह है ये कंपनी एडवर्टाइजमेंट नही करती है जबकि कई छोटी-बड़ी कंपनी टीवी पर एडवर्टाइजमेंट करती है? आइये जानते है की आखिर क्यों बड़ी बड़ी कंपनी एडवर्टाइजमेंट क्यों नही करती है। Why Do Big Companies like Ferrari Not Do Their Ad on TV
हम सभी के पास जब भी खाली समय होता है या हम बोर हो रहे होते है तो हम अपना ज्यादातर समय मोबाइल में गेम खेलने या टीवी देखने में बिताते है और जब हम टीवी देखते है तो बीच बीच में टीवी पर एडवर्टाइजमेंट भी आते रहते है, अपने टीवी पर कई बड़ी बड़ी कंपनी के विज्ञापन देखे होंगे लेकिन कुछ कंपनी है जो कभी भी टीवी पर विज्ञापन नही करती है
इस वजह से टीवी पर विज्ञापन नही करती कंपनी
अगर इन बड़ी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स की बात करे तो इनकी कीमत तो आपको शायद पता ही होगी, इन कंपनीयों का कोई भी प्रोडक्ट 50-60 लाख से कम नही होता है इस वजह से किसी आम इंसान के लिए इन प्रोडक्ट को खरीद पाना बिलकुल एक सपने जैसा होता है। इन कंपनी के प्रोडक्ट वही व्यक्ति ले सकता है जो काफी ज्यादा पैसे कमाता हो मतलब जिसकी इनकम लाखों करोड़ों में हो, और कंपनियां ये बात अच्छे से जानती है कि जो व्यक्ति इतना पैसा कमता होगा उसके पास टीवी और मोबाइल पर टाइम पास करने के लिए समय नही होता है या यूँ कहा जा सकता है कि वो लोग इन सब चीजों में समय व्यतीत नही करते है क्योंकि वो एक सफल Entrepreneur होते है और उनकी यही आदत उन्हें एक सफल इंसान बनाती है।
बस यही वजह है कि फरारी, डुकाटी, लैंबोर्गिनी जैसी बड़ी बड़ी कंपनी टीवी पर विज्ञपान नही करती है, आशा करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे….धन्यवाद
Don’t Forget To Share With Your Friends
BMW की गाड़ियां इतनी महंगी क्यों होती है?
3 सबसे ताकतवर स्मार्टफोन प्रोसेसर