अपने ट्रैन में तो सफर किया ही होगा और अपने देखा होगा की जिस कोच में आप सफर करते है उस कोच पर एक नंबर लिखा होता है जो चार, पांच या छः नंबर का होता है। क्या कभी सोचा है अपने इस नंबर का क्या मतलब होता है। अगर नही तो चलिए हम आपको बताते है कि इस नबर का क्या मतलब होता है। What These Numbers Mean On Indian Train Coaches?
दरअसल कोच पर लिखे इन नंबर के शुरुआत 2 डिजिट उस कोच के बारे में बताता है मतलब की ये कोच किस साल में बना है, जैसे किसी कोच का नंबर 0122 है तो इसके 01 का मतलब है कि ये कोच 2001 में बना है, और अगर कोच पर 92322 नबर है तो 92 का मतलब है ये कोच 1992 में बना है, और इसके बाद का नंबर सीरियल नंबर होता है।
हर कोच के रख रखाव (Maintenance) या रिपेयर का एक टाइम होता है जैसे 5 साल या 10 साल, इतने समय के बाद इन कोचेस (Coches) को रिपेयर किया जाता है या अगर वो कोच इस्तेमाल करने लायक नही होता है तो उसकी जगह दूसरा कोच बना दिया जाता है, तो इस नंबर से रेलवे को ये फायदा होता है।
इसके अलावा कोच पर WCR, SR, ER और NF लिखा होता है, इनका क्या मतलब होता है।
WCR : West Central Railway पश्चिम मध्य रेलवे
SR : South Railway दक्षिण रेलवे
ER : Eastern Railway पूर्वी रेलवे
NF : North-Frontier उत्तरी-सीमान्त
दोस्तों हमने आसान भाषा में आपको समझने की कोशिश की है रेल के डिब्बों पर लिखे इन नंबर का क्या मतलब होता है, आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे…..धन्यवाद्
ये भी पढ़े –