दवा की टेबलेट पर एक सीधी लाइन क्यों होती हैं – हम सभी अक्सर बीमार हो जाते है और उस दौरान हम डॉक्टर के पास जाते है या कैमिस्ट के पास जाते है और मेडिसिन टैबलट लेते है.
यानि की हम सभी ने कभी न कभी मेडिसिन टेबलेट जरूर खाई होती है लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा की कुछ टैबलेट्स के बीच में एक लाइन बनी होती है क्या आप जानते है इन टैबलेट्स ये लाइन क्यों दी जाती है? इस लाइन का बहुत ही महत्वपूर्ण अर्थ होता हैं Why is There a straight line on a medicine tablet?
मेडिसिन टेबलेट के बीच में लाइन इस वजह से दी जाती है जिससे आप उस टेबलेट को दो पार्ट में करके और उसकी पावर को कम करके खा सके, और आपको बता दूं कि ये लाइन हमें जायदातर सिर्फ हाई पावर के टेबलेट में ही देखने को मिलती हैं जिससे की अगर हमें कम पावर के टेबलेट की जरूरत हैं तो हम उसे हाफ या बीच में से तोड़ कर खा सके।
जैसे मान लीजिए आपने कोई मेडिसिन टेबलेट ली है जो 1000 mg की है और डॉक्टर ने आपको 500 mg लेने को कहा है तो ऐसे में उसे आप हाफ करके लेंगे. एक बात और ध्यान देने वाली ये की जिन मेडिसिन टेबलेट पर यह लाइन नही होती है उन मेडिसिन टेबलेट को आपको हाफ करके नही खाना चाहिए….
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की दवा की टेबलेट पर एक सीधी लाइन क्यों होती हैं. आशा करते है यह जानकारी पसंद आयी होगी।