Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

स्पीकर में मैगनेट क्यों लगी होती है
रोचक जानकारी

स्पीकर में मैगनेट क्यों लगी होती है?

स्पीकर जिसका इस्तेमाल म्यूजिक या आवाज़ सुनने के लिए किया जाता है, और हम सभी किसी न किसी रूप में स्पीकर का इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा की Speaker में एक (चुम्बक) मैगनेट लगी होती है, क्या आप जानते है Speaker में ये चुम्बक या मैगनेट लगी होती है? चलिये आपको बताते है कि स्पीकर में मैगनेट क्यों लगी होती है..

हम सभी जानते है कि Speaker में मैग्नेट होती है, लेकिन सवाल यह आता है कि स्पीकर में यह मैग्नेट क्यों लगाई जाती है, जबकि विद्युत की मदद से मैग्नेटिक फील्ड तैयार की जा सकती है. सबसे पहले आपको बता दे की स्पीकर में दो मैग्नेट होते हैं, एक तो वो मैगनेट जो फिक्स होती है और दूसरी इलेक्ट्रोमैग्नेट जो Speaker को ऑन करने पर एक्टिवेट होती है.

स्पीकर में मैगनेट क्यों लगी होती है
स्पीकर में मैगनेट क्यों लगी होती है

जब आवाज के रूप में इलेक्ट्रिक वोल्टेज और करंट, स्पीकर की कॉइल को दिया जाता है तो उस कॉइल में भी वोल्टेज के हिसाब से मैग्नेटिक फील्ड जनरेट होती है. इसके अलावा बाहर वाला एक फिक्स मैगनेट (चुंबक) होता ही है. तो इन दोनों मैग्नेटिक फील्ड के आकर्षण / अपकर्षण के हिसाब से कॉइल वाइब्रेट करती है.

अब इस कॉइल की वाइब्रेशन के वजह से वह उपकरण वाइब्रेट होता है जिसे आप Speaker का पर्दा कहा जाता हैं, और इसी प्रोसेस के कारण विद्युत तरंग (Electric Wave) आवाज में बदल जाती है. साथ ही आपको बता दूं कि अगर मैग्नेट, इलेक्ट्रोमैग्नेट और स्पीकर के परदे के बीच इस तरह का कॉम्बिनेशन न हो तो हमे आवाज़ भी सुनाई नही देगी.. यही वजह है कि स्पीकर में चुंबक यानि की मैगनेट लगाई जाती है..

आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *