हाई वोल्टेज तारों के ऊपर रंग बिरंगे गेंद क्यों लगे होते हैं? – नमस्कार, अगर आप किसी हाई-टेंशन तार के पास से निकले है तो शायद आपने देखा होगा की हाई टेंशन तार पर कुछ रंग-बिरंगी गेंद लटकी होती है, इन रंग बिरंगी गेंद को देखकर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि तारों पर इन गेंदों को क्यों लटकाया जाता है? वैसे आपको बता दूं कि इन गेंदों का विद्युत् संचरण ( Power transmission ) से कोई लेना देना नही होता है. इन रंग बिरंगी गेंदों को एक खास वजह से बिजली के तारों पर लटकाया जाता है.
चलिये आपको बताते है कि हाई-वोल्टेज तारों के ऊपर रंग बिरंगे गेंद क्यों लगाये जाते हैं ?
बिजली के तारों पर ये जो गेंद लगाई जाती है इन्हें किसी तरह की सजावट के लिये नही लगाया जाता है बल्कि इनका इस्तेमाल हवाई जहाज और हेलीकाप्टर की सुरक्षा के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इन गेंदों को मार्कर बॉल्स कहा जाता है. जो हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज काम उचाई पर उड़ते है उनकी सुरक्षा के लिए इन्हें इस्तेमाल में लाया जाता है, जिससे इन हाई-वोल्टेज बिजली के तारों को पायलट साफ़ साफ़ देख सके.
मार्कर बॉल्स क्या होती है
इसके अलावा आपको बता दूं कि मार्कर बॉल्स (Marker Balls) का प्रयोग सभी जगहों पर नही किया जाता है इनका प्रयोग मुख्यतः पहाड़ी रास्तों, गहरी घाटियों, प्रमुख हाईवे क्रॉसिंग और हवाई अड्डों के पास ही किया जाता है, क्योंकि यह सभी ऐसी जगह होती है जहाँ पर हवाई जहाज कम उचाई पर उड़ते है जिस कारण इनके तारों से उलझने का डर रहता है.
इसके अलावा न सिर्फ हवाई जहाज बल्कि पक्षियों के लिए भी यह मार्कर बॉल्स काफी फायदेमंद साबित हो रही है, दूर दूर से आने वाले प्रवासी पक्षी इन गेंदों की मदद से हाई वोल्टेज बिजली तारों को आसानी से देख लेते हैं और इनमे उलझने से बच जाते हैं. तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की हाई वोल्टेज बिजली के तारों पर ये रंग बिरंगी बॉल्स क्यों लगी होती है और इन्हें क्या कहा जाता है. आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. आपके मित्रों के साथ इस आर्टिकल को साझा करे धन्यवाद…