पेट्रोल कार और डीजल कार में क्या अंतर होता है? Difference Between Diesel Car And Petrol Car

पेट्रोल कार और डीजल कार में क्या अंतर होता है? – अगर आप कोई कार लेने का सोच रहे है तो आपको ये जान लेना चाहिए की कोनसी कार आपके लिए किफायती रहेगी। क्योंकि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महगाई के इस जमाने हमे कौनसी कार लेना सही होगापेट्रोल कार या डीजल कार? और ये जानना आपके फायदेमंद होगा की कोनसी कार आपकी जरूरत को पूरा करेगी। तो आइये जानते है कि अपजो कोनसी कार लेना चाहिए पेट्रोल कार या डीजल कार।

आपको जानकारी के लिए बता दे की पेट्रोल इंजन वाली कारें डीजल कारों के मुकाबले सस्ती होती हैं। और साथ ही साथ पेट्रोल कारों के मेंटनेंस में भी डीजल कारों के मुकाबले कम खर्चा करना पड़ता है।

और अगर बात की जाये इनकी कीमत की तो पेट्रोल कार डीजल कार से सस्ती होती है। बता दे की इनकी कीमत में 1 से 1.5 लाख तक का अंतर हो सकता है। पेट्रोल कार और डीजल कार में अलग अलग तरह के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है और इसी वजह से इनकी कीमत में इतना अंतर होता है। इसके अलावा पेट्रोल कार में डीजल कार के मुकाबले कम पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

image credit Pixabay.com

आपको बता दे की Diesel से चलने वाली गाड़ियों में ज्यादा गर्मी पैदा होती है जिसे सहन करने के लिए इन गाड़ियों में जो उपाय किये जाते हैं वो काफी महंगे होते हैं। Diesel गाड़ियों में इग्निशन की प्रक्रिया के लिए कम्प्रेशन का इस्तेमाल किया जाता है जबकि पेट्रोल में ऐसा करने की जरुरत नहीं होती है और इस वजह से भी पेट्रोल कारों के कीमत Diesel कार से कम होती हैं।

बता दे की अगर आप कार खरीदने वाले है तो आपको इनकी सर्विस और मेन्टेन्स के बारे में भी ठीक से जान लेना चाहिए क्योंकि Diesel कारों की सर्विस और मेंटेनेन्स बहुत महँगी पड़ती है। जबकि पेट्रोल कारों की सर्विस डीजल कारों की तुलना में काफी सस्ती हो जाती है.

यहाँ आपको एक बात और बता दे की अगर आपको लंबी दूरी के लिये गाड़ी लेना चाहते है तो आप डीजल कार ले क्योंकि लंबी दूरी के लिए डीजल गाड़ी बेस्ट होती है जबकि कम दूरी के लिए Petrol गाड़ी को सही माना जाता है।

तो अब अच्छे से समझ गए होंगे की Petrol गाड़ी और डीजल गाड़ी में क्या अंतर होता है और आपको आपने लिए कोनसी गाड़ी लेनी चाहिए। उम्मीद करता हूँ आपके लिए ये जानकारी हेल्पफुल साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here