Difference Between Waterproof Water Resistant And Water Repellent Smartphones

मार्किट में आज कल तरह तरह के स्मार्टफोन आ रहे है जो कई बेहतरीन फीचर से लैस होते है और आज कल तो ऐसे भी स्मार्टफोन आने लगे है जिन पर पानी का भी कोई असर नही होता है। आपने वाटर प्रूफ (Water Proof), वाटर रिपेलेंट (Water Repellent) और वॉटर रेसिस्टेंट (Water Resistant)  तकनीक के बारे में जरूर सुना होगा, और आप को भी इस बात को लेकर कंफ्यूजन होगा की आखिर इन तीनो में अंतर क्या होता है। अक्सर स्मार्टफोन यूजर इन तीनों को मतलब एक ही समझ लेते हैं और उन्हें लगता है कि पानी में गिरने से उनका फोन खराब नहीं होगा, तो आपको बता दे ऐसा बिल्कुल नही है। दोस्तों आज हम आपको बातयेंगे की वॉटर प्रूफ, वॉटर रिपेलेंट और वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक में क्या अंतर है।

वॉटर रेसिस्टेंट (Water Resistant)

वॉटर रेसिस्टेंट वॉटर प्रोटेक्श का सबसे छोटा लेवल होता है, औरअगर आपका डिवाइस वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक से लैस है तो इसका मतलब है कि पानी का फोन के अंदर जाना बेहद मुश्किल है। कई घड़ियों में ये तकनीक देखने को मिलती है इसमें पानी की कुछ बुँदे जाने पर भी घड़ी को कोई नुक्सान नही होता है।

image credit pixabay.com

अपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तकनीक से लैस स्मार्टफोन्स में हल्की पानी की बूंदों का कोई असर नहीं होता, लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि अगर आपका स्मार्टफोन्स इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है तो आपको अपना स्मार्टफोन्स गलती से भी पानी में नही डालना चाहिए।

वॉटर रिपेलेंट (Water Repellent)

इस तकनीक का इस्तेमाल जिन डिवाइस में किया जाता है उन डिवाइस पर एक पतली फिल्म चढ़ाई जाती है जो उस डिवाइस में पानी नही जाने देती है। बता दे इस फिल्म को डिवाइस के अंदर और बहार दोनों और चढ़ाया जाता है।
और साथ ही इन डिवाइस को पानी से बचाने के लिए कंपनी फोन पर हाइड्रोफोबिक सतह तैयार करती है जिससे इस पर पानी का असर नहीं होता है और साथ ही इससे डिवाइस पर गंदगी भी नही जमती है।

वाटर प्रूफ (Waterproof)

जिन डिवाइस में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है उन पानी का कोई असर नही होता है।

बता दे की कई स्मार्टफोन IP68 और IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आते है, जिसका ये मतलब होता है कि फोन को 30 मीटर पानी में रखने पर भी आपके स्मार्टफोन को कुछ नही होगा।और साथ ही इस तकनीक से लैस डिवाइस का इस्तेमाल आप पानी के अंदर भी कर सकते है, मतलब  आप पानी के अंदर फोटोग्राफी भी कर सकते है।

तो अब आपको अंदाज़ा लग गया होगा की वॉटर प्रूफ, वॉटर रिपेलेंट और वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक में क्या अंतर होता है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here