Error 404 क्या है?

Error 404 क्या है – जैसा की हम सब जानते है कि आज के समय ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और कई बार तो पूरे-पूरे इंटरनेट पर सर्फिंग करते रहते है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम कोई वेबसाइट ओपन कर रहे होते है तो कोई कोई वेबसाइट ऐसी होती है जो ओपन नही हो रही होती है। आप चाहे जितनी कोशिश कर ले वह वेबसाइट नही खुलती बल्कि उसकी जगह Error 404 या 404 File Not Found दिखता है। लेकिन क्या आप जानते है कि Error 404 क्या होता है या फिर इस तरह का मैसज हमे किसी वेबसाइट को ओपन करने पर कब और क्यों दिखाई देता है। अगर नही जानते है तो चलिए हम आपको बताते है कि Error 404 या 404 File Not Found का मैसेज कब और क्यों दिखाई देता है। Error 404 क्या होता है what is Error 404

आपको बता दे की Error 404 एक http कोड है और यह वेबसाइट डेवलेपमेंट में उपयोग में लिया जाता है इसके अलावा इसे यूजर/ क्लाइंट साइड मिस्टेक भी कहते है। जिसमें किसी यूजर के द्वारा गलत यूआरएल (url) टाईप किया गया है या जिस पेज को वह ढूंढ़ रहा होता हैं उसे या तो उस वेबसाइट से स्थानांतरित कर गया है या फिर हटा दिया गया है।

इस तरह के मैसज कंप्यूटर स्क्रीन पर आने के कई कारण हो सकते है जैसे..

● जिस की-वर्ड को आप ढूंढ रहे है वो गलत हो।

● सर्च की जा रही लिंक को डिलीट कर दिया गया हो।

● वेबसाइट जिसे आप सर्च कर रहे है वह वेबसाइट बंद हो चुकी हो, सेवा में नही हो या उसमे किसी तरह की खराबी आ गयी हो।

● वेबसाइट जिस पास आप जाने की कोशिश कर रहे हो उसके सर्वर में कोई दिक्कत हो।

● आपने जिस भी की-वर्ड को सर्च किया है, वह वेब पर मौजूद न हो।

इसके अलावा आपको बता दे की Error 404 का मैसेज कई तरह के हो सकते है जैसे की Error 404, Error 404 Not Found, 404 Error, 404 Page Not Found, 404 File Or Directory Not Found , 404 Not Found , http 404 Not Found इस तरह के मैसज आपके सामने शो हो सकते है। तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here