एनआईए क्या है? एनआईए का फुल फॉर्म

नमस्कार, आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एनआईए (NIA) के बारे में, की (NIA) क्या है, एनआईए कैसे काम करती है इसका गठन कब किया गया था एनआईए का फूल फॉर्म क्या है और एनआईए में नोकरी कैसे पाये. तो चलिये जानते है एनआईए (NIA) के बारे में….

एनआईए क्या है? एनआईए का फुल फॉर्म
NIA Kya Hai

एनआईए का फुल फॉर्म
Full Form of NIA :-

एनआईए का फुल फॉर्म होता है National Investigation Agency, जिसे हिंदी भाषा में इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण कहा जाता है.

भारत से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए (NIA) का गठन किया गया है. साल 2008 में भारत पर मुम्बई हमला हुआ था, उसके बाद एक ऐसे जाँच एजेंसी की जरूरत हुई जो केंद्र सरकार के अधीन हो, साथ ही वह आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखकर उनको रोक सके. इसके अलावा (NIA) का काम आतंकवाद को धन उपलब्ध कराने वालो, आतंकी हमलों की घटनाओं व उससे जुड़े लोगों की जाँच करना है.

एनआईए क्या है ?
What is NIA ?

एनआईए जिसका वास्तविक नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण है, और इसे आमतौर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) के नाम से जाना जाता है, इसका गठन राष्ट्रीय जाँच एजेंसी अधिनियम, 2008 के तहत किया गया था. यह भारत की एक राष्ट्रीय जाँच एजेंसी है, जो आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और भारत में आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की एनआईए (NIA) को भारत सरकार ने कुछ खास अधिकार दिए है, जैसे की लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते है उन लोगो पर ठोस कार्यवाही करना, उनकी संपत्ति सीज करना साथ ही किसी संगठन या व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करना. इसके अलावा एक बात और ध्यान देने वाली है कि एनआईए (NIA) में राज्य सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती है राज्य सरकार को इसका कोई अधिकार नही होता है.

एनआईए का गठन कब किया गया ?
When Was The NIA Formed?

एनआईए NIA का गठन भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक 2008 के अंतर्गत 31 दिसम्बर 2008 को किया गया था.

एनआईए के संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे, इन्होंने 31 जनवरी 2010 तक सेवा की थी. लेकिन वर्तमान समय में योगेश चंद्र मोदी NIA के प्रमुख हैं और योगेश चंद्र मोदी 2017 से इस पद पर कार्यरत हैं.

NIA में कौन काम करता है?

एनआईए के अधिकारियों को भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राज्य पुलिस और आयकर से चुना जाता है और साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे की BSF, CRPF, ITBP से भी चुना जाता है, और परीक्षा के द्वारा भी NIA में नए चेहरों की भी भर्ती की जाती है.

एनआईए में नौकरी कैसे पाए ?
How To Get a Job in NIA?

अपको बता दे की एनआईए में भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के द्वारा की जाती है और आवश्यकतानुसार भर्ती प्रकिया की जाती है.

 (NIA) में सब– इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के माध्यम से होती है.

आप एसएससी (SSC) की स्नातक स्तर परीक्षा (CGL) की तैयारी कर के एसआई की पोस्ट पर सेलेक्ट हो सकते है.

एनआईए में एसआई के लिए शैक्षिक योग्यता
Educational Qualification for SI in NIA.

कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor Degree) की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.

वेतन (Salary)

सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद के लिए वेतन (Salary) भारतीय शहरों के हिसाब से अलग-अलग है.

श्रेणी X शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 43166/- रु. प्रति माह है.

श्रेणी Y शहरों के लिए यह वेतन शुरुआत में 39492/- प्रति माह.

श्रेणी Z शहरों में वेतन 37664/- रु. प्रति माह होता है. इसके अलावा भी इन्हें कई सारे भत्ते मिलते है.

तो दोस्तों यहाँ हमने जाना की एनआईए (NIA) क्या है, इसके क्या काम होते है और एनआईए में नोकरी कैसे पा सकते है. तो आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, ईस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा करे और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद…

दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here