हवाई जहाज को रास्ता कैसे पता चलता है ? (How does the plane know it’s way)

आज हम बात करेंगे कि हवाई जहाज अपना रास्ता कैसे ढूंढता है उन्हें कैसे पता चलता है किस दिशा में जाना है या हवाई जहाज को रात में रास्ता कैसे दिखता है।

आसमान में उड़ते Aeroplane को देख कई लोगों के मन में ये सवाल आता है आखिर हवाई जहाज को रास्ते का पता कैसे चलता है। कुछ लोगों को लगता है कि हवाई जहाज तो उड़ता है तो वो कहीं से भी जा सकता है तो आपको बता दे की ऐसा कुछ भी नही है।

हवाई जहाजों का भी अपना एक रास्ता होता है और ये एक फिक्स रास्ता होता है जिसके द्वारा हवाई जहाज उड़ान भरते है। इसके अलावा आपको बता दे की इन रास्तों को पायलट को बताने के लिए रेडियो और राडार को उपयोग में लाया जाता है। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) होते हैं, जो पायलट को बताते रहते हैं कि कितनी ऊंचाई पर उन्हें हवाई जहाज को उड़ाना है। हवाई जहाज का अपना एक रास्त होता है जो हमेशा इन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रेंज में रहता है।

हवाई जहाज को रास्ता कैसे पता चलता है ? (How does the plane know it's way)
image Credit pixabay.com

लेकिन शुरुआत में ऐसा नही होता था। पुराने समय में Aeroplane उड़ाने या रास्ता पता के लिए पायलट जमीन, पहाड़, मकान और रेलवे लाइन को देखकर रास्ता बनाते थे। लेकिन बाद में अमेरिका ने तीरों का इस्तेमाल शुरू किया, जमीन पर बड़े बड़े तीर बना दिए जाते थे और ये तीर इतने बड़े होते थे आसमान से भी बड़ी आसानी से दिख जाते थे, लेकिन इनके साथ एक समस्या ये थी कि ये तीर रात में नही दीखते है लेकिन फिर इन तीरों के पास में लाइट लगा दी गयी।

इसके बार से रेडियो और रडार का इस्तेमाल होने लगा और अब एयर ट्रैफिक कंट्रोलर होते है जो पायलट को ये जानकारी देते रहते है कि Aeroplane को कितनी ऊँचाई पर उड़ाना है, आपको बता दे की हवाई जहाज का अपना एक तय रास्ता होता है जिनसे ये जाते है और ये हमेशा ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रेंज में रहते है। इसके अलावा आपको बता दे की इनका रास्ता बनाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाता है हवाई जहाज के रास्तों का अपना एक वैज्ञानिक आधार होता है। रास्ते में जमीन की बनावट कैसी है इस बात को भी ध्यान में रखा जाता है रास्ता अगर खतरनाक पहाड़ों से होकर जाता है या मोसम ख़राब होता है तो इनसे बचा जाता है जैसे की आपने सुना होगा की हवाई जहाज बरमुडा ट्राएंगल से होकर नही जाते है।

इसके अलावा कुछ जगह या क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन होते है मतलब इन जगह के ऊपर से हवाई जहाज नही जा सकते है जैसे की पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन। बता दे की ऐसा सुरक्षा को देखते हुए किया जाता है, साथ ही आपको बता दे की ऐसा कोई देश भी अपनी वायुसीमा में प्रतिबंध लगा सकता है जैसा की कुछ समय पहले पाकिस्तान ने किया था जब भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी पाकिस्तान ने ऐसा भारत में दबाव बनाने के लिए किया था। तो दोस्तों आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here