Weight Loss Diet: जल्द से जल्द वजन कैसे कम करें?

Weight Loss Diet – कहने की जरूरत नहीं कि मोटापे को कम करने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की कतई जरूरत नहीं है। बस, अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव लाएँ और बिना किसी झंझट के वजन घटा लें। भले ही यह बात आपको अजीब लगे, मगर 100 फीसदी सच है। हम हकीकत की दुनिया में जाएँ तो मानना होगा कि आज पूरी दुनिया मोटापे से परेशान है। इसके चक्कर में हम अपनी पसंद की चीजें नहीं खा पाते और हमें न चाहते हुए भी डाइटिंग करनी पड़ती है। नीचे ऐसे आहार की जानकारी दी जा रही है, जिनकी मदद से वजन को घटाने में सहायता मिल सकती है।

egg, weight loss, anda, egg white,

अंडा

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो दो अंडे जरूर खाइए। अंडे में प्रोटीन और अमीनो एसिड पाया जाता है। यह शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है, जिससे पतले होने में मदद मिलती है। अंडे को खाने से कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है। इस मकसद से अंडे का सफेद भाग ही खाएँ तो बेहतर होगा।

oats meal, weight loss

ओटमील

अपने दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए नाश्ते में ओटमील खाएँ। इसमें हाई फाइबर होता है, जिसे खाकर पेट अधिक समय तक भरा-भरा रहता है। इसे खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता। इसमें दालचीनी पाउडर मिलाकर खाएँगे तो वजन नियंत्रित॒रहेगा।

weight loss, garlic

लहसुन

इसमें पाया जानेवाला तत्त्व लीवर को साफ करता है और शरीर में जमी हुई चरबी को जलाता है।

weight loss,peanuts

मूँगफली

मेवे में पाए जानेवाले तत्त्व हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाते हैं और इसके साथ-साथ पोषण भी देते हैं। मूँगफली खाने से शरीर से तेजी से चरबी गलती है, इसलिए रोजाना एक मुट्ठी मूँगफली अवश्य खाएँ।

 

weight loss, chilly

मिर्च

यह शरीर में व्याप्त अवांछित कैलोरी जलाने में मददगार साबित हो सकती है। मिर्च गरम होती है और इसे खाने से आपका चेहरा लाल पड़ जाता है, बता दे तब शरीर सें पसीने के रूप में एक प्रकार का रसायन निकलने लगता है, जो कि खाने को गरमी में परिवर्तन हो कर शरीर से बाहर करता है।

 

weight loss, Cinnamon

दालचीनी

एक चुटकी दालचीनी आपकी भूख को रोक सकती है। कई शोधों से पता चला है कि दालचीनी का भोजन में उपयोग करने से वजन कम होता है।

ये भी पढ़े – 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here