1 हफ्ते में चाहिए गोरा रंग, तो जरूर पढ़ें 11 टिप्स – स्किन का ख्याल हर किसी को रखना पड़ता है । चाहे वो लड़का हो या लड़की । लड़कियों के लिए कई विकल्प होते हैं लेकिन लड़के इसमें थोड़ा पीछे रह जाते हैं । त्वचा की देखभाल करना केवल महिलाओं के लिये ही जरुरी नहीं है बल्कि पुरुषों को भी उतना ही ध्यान देना चाहिये । पुरुषों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले ज्यादा कठोर होती है, जिस वजह से उस पर साधारण साबुन, लोशन और क्रीम बेअसर हो जाते हैं ।
पुरुषों को अपनी त्वचा की रेगुलर केयर करनी चाहिये।
लेकिन अब आप कहेंगे कि फेसपैक बनाने का झंझट कौन करेगा? वीकेंड पर तो पहले से ही इतने काम होते हैं । लेकिन यकीन मानिए दोस्तों, मैं आज आपको कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहा हूं । जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना होममेड फेसपैक तैयार कर पाएंगे ।
आप ये जानकर हैरान रह जायेंगे कि रसोई में पाए जाने वाले सामग्री से तरह-तरह के फेस पैक तैयार किये जा सकते हैं । ये बताने की आवश्यकता नहीं है कि ये घर पर तैयार की जाने वाली चीजें आपको और आपकी जेब, दोनों को राहत देने वाली हैं ।
तो आइये जानते हैं होममेड फेसपैक बनाने के तरीके – 1 हफ्ते में चाहिए गोरा रंग, तो पढ़ें 11 टिप्स
(1) पपीते का फेसपैक –
पपीते को काटकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें । अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं । 10 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तब पानी से अपना चेहरा धो लें ।इससे चेहरे के डेड स्किन्स बाहर निकल जाते हैं तथा चेहरे पर निखार आता है । हफ्ते में कम से कम तीन बार इसका इस्तेमाल जरूर करें जिससे 1 हफ्ते में गोरा रंग आने लगेगा ।
(2) मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट फेसपैक – मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर पूरे चेहरे पर लगा लें । बाद में जब पेस्ट सूख जाए तब चेहरा पानी से धो लें । इससे आपका चेहरा चमकदार दिखता है और त्वचा मुलायम बनती है ।
(3) केले का फेस पैक – पुरुष अगर अपनी त्वचा से दाग-धब्बे और पिंपल्स हटाना चाहते हैं तो इसके लिए केले का फेस पैक सबसे बेहतर होता है । इसके लिए केले को गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर चेहरे पर लगाएं । सूखने के बाद चेहरा पानी से धो लें जिससे 1 हफ्ते में गोरा रंग आने लगेगा।
(4) टमाटर मास्क – टमाटर एक प्राकृतिक तरीके का स्किन टोनर है । चेहरे पर टमाटर के गूदे से मसाज करने से त्वचा में लाभ मिलता है । आप चाहे तो दूध में टमाटर मिला कर पैक बनाएं और चेहरे पर प्रयोग करें ।
(5) नीम फेसपैक – नीम आपके चेहरे के खुले पोर को बंद करन के साथ चेहरे को दाग धब्बों से छुट्टी दिलाता है । रात को गरम पानी में नीम की पत्तियों को भिगों दें और सुबह उठ कर पीस लें । इसके बाद इस पेस्ट में थोडा सा दूध मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से 20 मिनट तक लगा कर ठंडे पानी से धो लें ।
(6) कुकुम्बर (खीरा) मास्क – खीरा त्वचा से मृत कोशिका और जमें हुए तेल को निकालने के लिए सबसे अच्छा घटक है । यह सब्जी त्वचा को नमी पहुंचाती है । आप दही या शहद के साथ ककड़ी लगा सकते हैं । यह पैक अपने चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट तक लगा कर के छोड़ दें । इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तैलीय त्वचा से छुटकारा पाएं । इस फेस पैक एक सप्ताह में दो बार उपयोग करें ।
(7) दही से बना फेस पैक – जब आप लंबे दिन की थकान के बाद घर वापस लौटते हैं तो आपकी त्वचा हजार तरह की धूल मिट्टी और प्रदूषण से सामना करती है, जिससे उसके पोर्स बंद हो जाते हैं । ऐसे में सीधे ही अपने चेहरे पर दही लगाएं । इससे आपकी त्वचा फ्रेश दिखेगी ।
(8) नींबू के रस का फेसपैक – अगर आपकी स्किन ऑइली है, तो गर्मियों में इसका बुरा हाल हो जाता है । चेहरे से अत्यधिक तेल को साफ करने के लिये नींबू काम में लाया जा सकता है । एक कटोरी में नींबू निचोड़ कर साथ में कुछ बूंदे जैतून तेल और शहद कि मिला कर चेहरे पर लगाएं ।
(9) ओटमील फेशियल पैक – अगर आपकी स्किन रूखी है तो ओटमील आपके लिये फायदेमंद है । थोड़े से ओटमील को मिक्सी में पीस कर उसमें उबला पानी, एक अंडे का पीला भाग, शहद और दही मिक्स कर के पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें ।
(10) स्ट्रॉबेरी फेस मास्क – थोड़ी सी स्ट्रॉबेरी को मसल कर पेस्ट बना लें । फिर उसमें कुछ बूंद शहद और जैतून तेल की डालें । इस पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें । इससे चेहरा खिला खिला दिखेगा ।
(11) हनी फेसपैक – आप शहद को दही, अंडे और सेब के पेस्ट के साथ प्रयोग कर सकते हैं । शहद एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है जो त्वचा को साफ करता है और सेब वहीं पर हमारे चेहरे से अत्यधिक सीबम को निकाल कर खुले हुए पोर को बंद करता हैं । सेब और शहद के पेस्ट को बना कर अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिए लगाइये और चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए ।
ये बात बिल्कुल सच है कि बाजार में पुरुषों की त्वचा के लिए कई तरह के फेशियल मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन कोई भी फेशियल मास्क इन होममेड पैक जैसा नहीं है, जो बनाने में आसान हो, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हो और वे आपकी त्वचा पर सैलून जैसी रंगत ला दे । अगर आपको भी हमारे इन उपायो से फायदा पहुंचा हो तो अपने व्यूज हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा।
ये भी पढ़े –