Instagram Reels वीडियो डाउनलोड कैसे करें? – नमस्कार, आज हम बात करेंगे की Instagram Reels Video इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो कैसे डाउनलोड करें और वो भी बिना वॉटरमार्क के, हम सभी जानते है कि भारत में पॉपुलर चाइनीज एप टिकटोक बेन (Bann) हो गया है और जिसके बाद इंस्टाग्राम एक बिलकुल टिकटोक जैसा शार्ट वीडियो फीचर अपने प्लेटफार्म पर लाया है, जिसे Reels नाम दिया गया है Instagram एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जिसका मालिक है फेसबुक, जी हां वही फेसबुक जिसका इस्तेमाल हम सब करते है। पूरी दुनिया के कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और जिनके फॉलोवर्स की संख्या भी मिलियन में होती है, यूजर अपने मनपसंद सेलिब्रिटीज को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते है उनकी फोटो, वीडियोस और एक्टिविटी के लिए।
इंस्टाग्राम पर वैसे तो हर वो फीचर आपको देखने को मिल जायेगा जिसकी हर यूजर को जरूरत पड़ती है लेकिन आप इंस्टाग्राम रिल्स Instagram Reels के लिए वीडियो आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्टफोन की गैलरी में डाउनलोड नही कर सकते है। डाउनलोड फीचर या सेव टू गैलरी फीचर आपको इंस्टाग्राम पर अभी देखने को नही मिलता है।
लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम रिल्स Instagram Reels के वीडियो मोबाइल की गैलरी में सेव करना चाहते है तो इसके लिए आप एक थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे, तो आइये जानते है इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो कैसे डाउनलोड करे। How To Download Instagram Reels Video Without Watermark
Instagram Reels Video Kaise Download Kare in Hindi
जब हम इंस्टाग्राम रिल्स में वीडियो देखते है तो कुछ वीडियो में हमे पसंद आ जाते है और जिन्हें हम अपने स्मार्टफोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है। लेकिन हमें ये पता नही होता है कि instagram Reels videos को डाउनलोड कैसे किया जाये, क्योंकि इंस्टाग्राम रिल्स में अभी ऐसा भी आधिकारिक फीचर नही है जिससे आप instagram Reels वीडियोस को मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सके। लेकिन आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप किसी भी Instagram reels वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव कर पाएंगे, तो चलिए जानते है….
Step 1. सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम एप ओपन करना होगा ओर फिर उस वीडियो को प्ले करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
Step 2. इनके बाद आपको उस वीडियो के नीचे थ्री डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करे।
Step 3. अब जैसे ही आप इस थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, यहां आप Copy Link पर क्लिक करे जिससे इस वीडियो का Link Copy हो जायेगा।
Step 4. अब आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लें, और वहां पर www.instavideosave.net सर्च कर इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Step 5. अब आपको www.instavideosave.net वेबसाइट के होमपेज पर एक खाली बॉक्स दिखेगा जहाँ पर आपको Instagram Reels से कॉपी किये गए वीडियो की लिंक (Link) को पेस्ट (Paste) करना होगा और फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके सामने वो वीडियो आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है और उसके नीचे डाउनलोड का बटन मिल जायेगा।
अब जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे वो वीडियो डाउनलोड होने लगेगा और आपके मोबाइल की गैलरी में वो वीडियो सेव (Save) हो जायेगा और इसमें आपको कोई वॉटरमार्क भी देखने को नही मिलेगा। तो कुछ इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम रिल्स Instagram Reels के वीडियो डाउनलोड कर सकते है साथ ही इस तरह आप फोटोज को भी डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो Instagram Reels Video कैसे डाउनलोड कर सकते है, वैसे Reels वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ उस वीडियो के लिंक को कॉपी करना है और ब्राउज़र में जाकर हमने ऊपर जो वेबसाइट बताई है वहां जाकर पेस्ट Paste करना है, फिर वहां पर आपको download का बटन दिखेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे वो वीडियो डाउनलोड होने लगेगा और मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा। तो आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, इस अर्टिकाल को आपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे जिससे वो भी इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो डाउनलोड कर सके, धन्यवाद….
ऐसी ही जानकारी के लिए AwesomeGyan.in वेबसाइट से जूड़े रहे।
ये भी पढ़े –