Internet Banking क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान

Internet Banking क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान – यदि आपका भी बैंक में अकाउंट (Account) है तो बैंकों नेे अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) को एक नई सुविधा प्रदान की है जिसका नाम है इंटरनेट या नेट बैंकिंग (Internet or Net Banking) आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति के पास समय की बेहद कमी है यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो इसके लिए इंटरनेट आज हमारे लिए बेहद ही उपयोगी हो चुका है इसी इंटरनेट की मदद से आज हम लोग एक जगह बैठकर कई जरूरी कामों को आसानी से निपटा सकते हैं और ये सब काम आप घर बैठे या किसी भी जगह से कर सकते हैं।

Internet Banking क्या है जानिए इसके फायदे और नुकसान
Internet Banking क्या है जानिए इसके फायदे और नुकसान

नेट बैंकिंग (Net Banking) यानि कि जैसा कि नाम से स्पष्ट हैं इण्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking) अर्थात् नेट बैंकिंग-बैंक (Net Banking) द्वारा इण्टरनेट की सहायता से प्रदान की जाने वाली ऐसी सर्विस या सेवा है जिससे कस्टमर अपने बैंक खाते (Bank Account) की मदद से कहीं भी और कभी भी पैसे का लेन-देन या बैंक से संबंधित कार्य कर सकते हैं और इस काम के लिए उसे बैंक के चक्कर लगाने और घंटों तक लम्बी-लम्बी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए हर बैंक ने अपने कस्टमर के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रखी है। इसके लिए आप गूगल ब्राउजर (Google Browser) पर जाकर उस बैंक के नाम इण्टर सर्च करके जान सकते हैं।

नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें (Net Banking Kaise Shuru Kare)

आजकल नेट बैंकिग की सुविधा लगभग हर बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं (Customers) के लिए उपलब्ध करवाते हैं। इसके लिए आपको कुछ सामान्य सी प्रक्रिया पूरी करना होती है-

नेट बैंकिंग (Net Banking) को शुरु करने के लिए सबसे पहले गूगल ब्राउजर पर जाकर आपको अपने बैंक की ऑफिशियल बेबसाइट पर (Official Website) जाना होगा। जहाँ पर आपको एक साइन अप/रजिस्ट्रेशन (Sign Up/Registration) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब दिये गये रजिस्ट्रेशन फाॅर्म (Registration Form) में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजकर उसे वेरीफाई किया जायेगा। इस प्रकार आप नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप सुविधा का लाभ सीधे बैंक में जाकर भी उठा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक से फाॅर्म लेकर उसमें चाही गई जानकारी भरना होगी साथ ही उसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता भी हो सकती है।

नेट बैंकिंग के फायदे हिंदी में(Net Banking Fayde)

इण्टरनेट या नेट बैंकिंग की सुविधा से सबसे अधिक फायदा है कि आपको बैंक जाकर अपना कीमती समय खराब करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा और भी कई लाभ इस सुविधा से प्राप्त होते हैं-

(1) नेट बैंकिग (Net Banking) की सुविधा का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार हम 24 घंटे कर सकते हैं जिससे हमारा समय और पैसे की बचत होती है। इसके लिए कोई निश्चित टाइम नहीं है आप किसी भी समय इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि बैंकों में एक उनका एक निर्धारित टाइम-टेबल होता जिसके अनुसार वो अपना काम-काज करते हैं।

(2) कभी विशेष परिस्थितियों में हमारे मित्रों, रिश्तेदारों की पैसे की जरूरत होने पर नेट बैंकिग द्वारा ऑनलाइन (Online) Transactions द्वारा हम पैसे का ट्रांसफर उनके एकाउंट में कर सकते हैं।

(3) किसी भी प्रकार का बिल हो चाहे बिजली का बिल (Electricity Bill) हो, नल का बिल (Water bill) हो, शाॅपिंग करने पर उसका पैमेण्ट करना हो, बिल पेमेंट करने के लिए अपना समय खराब कर लाइन में लगना होता है लेकिन ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Net Banking) की सुविधा द्वारा हम इस परेशानी से बच सकते है यह हमे घर बैठे बिल चुकाने की सुविधा देता है।

(4) इसके अलावा आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज (Online Recharge), डी टी एच रिचार्ज (DTH Recharge), ऑनलाइन रेल टिकट की बुकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं जहाँ आपको बेहतरीन ऑफर्स के अलावा कुछ कैशबैक (Cashback) भी मिलता है।

(5) आपको अपने एकाउंट का बैलेन्स चेक करना है, चेकबुक के लिए आवेदन करना है, नया कोई फिक्स डिपाॅजिट अकाउंट या रेकरिंग अकाउंट ओपन करना है तो नेट बैंकिंग (Net Banking) की सहायता से किसी भी जगह से ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इन्हीं सब सुविधाओं की वजह से दिनों दिन इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल करने लगे हैं. भले ही सारा का सारा काम इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से नहीं हो पाता लेकिन बहुत सारे जरुरी काम करने के साथ ही कस्टमर अपने घर से ही अपने अकाउंट से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।

सावधानियाँ –

हमारे देश में लगभग हर बैंक द्वारा अपने कस्टमर को प्रदान की जाने यह सर्विस वैसे तो पूरी सुरक्षित है लेकिन इस सुविधा को इस्तेमाल करते समय काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। आजकल रोज अखबारों में बैंकिग धोखाधड़ी की खबरें आम बात हो गई हैं इस धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि-

(1) आप अपना यूजर आई डी, पासवर्ड किसी को न बताऐं। पासवर्ड का की-वर्ड (Keyword) स्ट्रांग रखें जिससे आसानी से कोई भी उसका पता न लगा सके। समय-समय पर ये पासवर्ड चेंज करते रहें और सावधान रहें क्योंकि हैकर्स आपकी जरा सी लापरवाही को बेहद नुकसान में बदल सकते हैं क्योंकि कोई भी तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।

(2) बैंक की ओर से आने वाली फेक काॅल्स से सावधान रहें ध्यान रखें बैंक द्वारा कभी किसी कस्टमर को कोई फोन काॅल नहीं किया जाता है। और न की किसी प्रकार के OTP नंबर को माँगा जाता है । हालांकि समय-समय पर बैंकों द्वारा अपने कस्टमर को इन धोखाधड़ियों से सावधान रहने के लिए कहा जाता है।

(3) नेट बैंकिंग करते समय पब्लिक वाई-फाई (Public Wi-Fi) का इस्तेमाल न करें अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में एंटीवायरस (Antivirus) इंस्टाॅल करके रखें।

(4) नेट बैंकिग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की सुविधा का होना जरूरी है नेट बैंकिग के दौरान इंटरनेट सेवा में जरा भी डिस्टरबेन्स आने पर आपको बहुत असुविधा का सामना करना पड़ सकता है बैंक का सर्वर डाउन होने पर आप इसका कोई लाभ नहीं ले सकते।

इस सुविधा के अनेको फायदे हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में आपको किसी बैंक के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने और अपने पहचान दस्तावेज (Identity Document) दिखाने बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता होती ही है । इसी तरह भले ही आप खरीदारी करने के लिए चेकिंग खाते या डेबिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते हैं लेकिन यदि आपको नकदी (कैश) की आवश्यकता है तो आपको नजदीकी शाखा कार्यालय या नजदीकी एटीएम में जाना होगा।
हमें उम्मीद है आपको या जानकारी पसंद आई होगी और भी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमसे Awesomegyan.in पर जुड़े रहें ………..धन्यवाद !

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here