लीवर सिरोसिस क्या है ? जानिए उपचार और बचाव के उपाय

लीवर सिरोसिस ( Liver Cirrhosis ) क्या है ? जानिए उपचार और बचाव के उपाय – लीवर (Liver) हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है लीवर (Liver) हमारे शरीर में पेट (Stomach) के दाहिनी तरफ पसलियों (Ribs) के नीचे स्थित होता है और यह शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और लगातार मेहनत करने वाला अंग होने के कारण यह शरीर के बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होता है।इसका मुख्य कार्य भोजन पचाने (Digestion) और शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालने (Detoxification) का जरूरी काम करता है । इसमें कठोरता, सिकुड़ने और खराब होने पर इसे लीवर सिरॉसिस (Liver Cirrhosis) कहते हैं। यह रोग होने पर लिवर की बहुत सारी कोशिकाएं (Cells) नष्ट हो जाती हैं और उनकी जगह फाइबर ले लेता है। जिससे लिवर का शेप भी असामान्य हो जाता है.
लीवर सिरोसिस का सही समय पर इलाज न करने पर इससे पीड़ित लोगों को काफी सारी जोखिमों जैसे पेट का खराब रहना, किडनी का खराब होना, लीवर कैंसर की संभावना का बढ़ना आदि बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। लीवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसका इलाज सही समय पर न किया जाए तो दिन प्रतिदिन गंभीर हालत यानि लीवर और भी ख़राब होता जाता है और एक समय लीवर के काम करना बंद करने के कारण मरीज की जान भी जा सकती है.

लीवर सिरोसिस क्या है ? जानिए उपचार और बचाव के उपाय
Awesomegyan.in

तो आइये जानते हैं लिवर सिरोसिस किन कारणों से होता हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है-

लीवर सिरोसिस होने का कारण

अधिक शराब पीने से –
मोटापा
लम्बे समय तक वायरल हेपेटाइटिस (हेपेटाइटिस बी और सी)
पित्त नली की अनियमितता के कारण
लीवर में फैट या वसा इकठ्ठा होने के कारण
कुछ दवाओ के साइड इफ़ेक्ट के कारण

लीवर सिरोसिस क्या है ? जानिए उपचार और बचाव के उपाय
wikimedia.org

लीवर सिरोसिस के लक्षण

शरीर में थकावट महसूस होना या शरीर में उर्जा (Energy) की कमी महसूस होना
पीलिया (Jaundice) रोग के लक्षण दिखना जैसे त्वचा का पीला पड़ना
भूख न लगना और वजन कम या अधिक होना
मतली (उलटी) और पेट में दर्द होना एसिडिटी (Acidity)की समस्या होना
खून की उल्टियाँ होना
पेशाब का रंग बदलना
त्वचा पर खुजली होना
बाल झड़ना
पैरों में सूजन की समस्या।
कंधे में दर्द होना।
सेक्स इच्छा में कमी होना।
पेशाब का रंग बदल जाना ।
मानसिक दिक्कत होना जैसे भूलना, किसी काम में ध्यान न लगना या उलझन (Confusion) महसूस होना।

लीवर सिरोसिस के उपचार और बचाव के उपाय

  1. लिवर सिरोसिस का उपचार कारणों के आधार पर किया जाता है। लेकिन एल्कोहॉलिज़म या लगातार शराब पीने के कारण या लंबे समय से नशीले पदार्थ का सेवन करने के कारण लिवर सिरोसिस होने की सम्भावना बहुत अधिक होती है इसलिए शराब पीना बिलकुल बंद कर देना चाहिए.
  2. मोटापा पर कण्ट्रोल करके जैसे ब्रेड, बिस्कुट, शक्कर, रिफाइंड तेल आदि के कारण शरीर में फैट बढता है जिससे फैटी लीवर कि समस्या हो सकती है.
  3. तरल पदार्थों का इस्तेमाल अधिक करें, नींबू पानी जो विटामिन सी युक्त पोषक तत्व है, जो अपने detoxifying के लिए जाना जाता है, का इस्तेमाल कर सकते है.
  4. भोजन में फल और सब्जियों का इस्तेमाल अधिक करें, जहाँ तक हो सके बाहर के खाने से परहेज करें, संतुलित आहार का सेवन करें.
  5. धुम्रपान न करें.
  6. सिरोसिस से पीड़ित लोगो को हेपेटाइटिस ए, बी का टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए। दोनों संक्रमण लिवर सिरोसिस को और अधिक बढ़ाते है.
  7. नियमित रूप से व्यायाम करें जिससे शरीर में अनावश्यक मोटापा अधिक न हो पाए.
  8. प्रोटीन और कम सोडियम वाले आहार का खाने में उपयोग करें,
  9. किसी भी रोग की दवा डॉक्टर से बिना पूछे इस्तेमाल न करें साथ ही जरूरी परहेज भी करें।

Q.1 सिरोसिस होने का सबसे मुख्य कारण क्या है ?

Ans. हालांकि यह रोग कई कारणों से उत्पन्न हो सकता है लेकिन मुख्य रूप से लंबे समय तक शराब पीने के कारण यह बीमारी होती है।

Q.2 लीवर सिरोसिस में किन चीजों से परहेज करना चाहिए ?

Ans. शराब, तली भुने खाद्य पदार्थ, घी, डालना, चिकनाई, कोेल्ड ड्रिंक से परहेज करना चाहिए । फलों का सेवन अधिक करना चाहिए।

Q.3 लीवर सिरोसिस होने पर खाने में अंडे इस्तेमाल कर सकते हैं ?

Ans. अंडे की सफेदी आपके लीवर के लिए अच्छी होती है लेकिन अधिक सेवन से पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है पीली जर्दी में खराब कोलेस्ट्रॉल होता है ये किडनी और लीवर के लिए हानिकारक हैं।

Q.4 लीवर ट्रांसप्लांटेशन क्यों किया जाता है ?

Ans. लीवर ट्रांसप्लांटेशन द्वारा लीवर सिरोसिस बीमारी जड़ से खत्म हो सकती है। किसी भी इलाज से मरीज को फायदा न हो तब इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ऐसी और अधिक जानकारी के लिए awesomegyan.in वेबसाइट से जुड़े रहें ……….धन्यवाद

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here