LPG और CNG में क्या अंतर होता है ? DIFFERENCE BETWEEN LPG AND CNG

आज हम जानेंगे एलपीजी और सीएनजी के बारे की एलपीजी और सीएनजी क्या है और इनके बीच क्या अंतर होता है और ये किस तरह एक दूसरे से अलग है।

एलपीजी क्या है ? What Is LPG

image credit pixabay.com
आपको बता दे की LPG का पूरा नाम लिक्विफाइड पट्रोलियम गैस है और ये कई गैसों का मिश्रण होता है बता दे की ये नेचुरल गैस का अलटरनेट है। ये ब्यूटेन और प्रोपेन जैसे हीड्रोकार्बन गैसों का मिश्रण होता है. इसलिए इसके प्रेशर को कंप्रेस भी किया जा सकता है। बता दे की इसका इस्लेमाल खाना बनाने, वाहनों के ईंधन के रूप में और मोटर को चलाने के लिए किया जाता है.

सीएनजी क्या है ? What Is CNG

image credit pixabay.com
सीएनजी का पूरा नाम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस है जो की नेचुरल गैस को कंप्रेस कर के बनाई जाती है. सीएनजी का इस्तेमाल वाहनों के ईंधन के रूप में होता है। आपको बता दे की ये एक तरह की नेचुरल गैस है और ये प्रदूषण भी बहुत ही कम मात्रा मे करती है. और साथ ही ये दूसरे ईंधन की तुलना में थोड़ी सस्ती भी होती है। भारत सरकार भी इसे सपोर्ट कर रही है  क्योंकि ये बहुत ही काम प्रदूषण करती है और इसलिए आज कल गाड़ियों में सीएनजी का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। इसके अलावा सीएनजी पेट्रोल से सस्ती है।

सीएनजी और एलपीजी में क्या अंतर है। Difference Between CNG And LPG.

सीएनजी वाहनों के लिए ईंधन का काम करता है और एलपीजी वाहनों, कुकिंग, मोटर आदि के लिए प्रयोग होता है.

सीएनजी में हाई डेंसिटी और कम प्रेशर होता है और एलपीजी का भी हाई डेंसिटी  होती है.

सीएनजी एक गैस है जो की नेचुरल गैस को कम्प्रेस कर के बनती है जबकि एलपीजी कई गैसों का मिश्रण होता है.

एलपीजी में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती है जिन्हें मिलकर ये बनती है और सीएनजी एक नेचुरल गैस का कंप्रेस्ड भाग होता है.

तो अब आपको अंदाज़ा लग गया होगा की एलपीजी और सीएनजी में क्या फर्क होता है। उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप ऐसी ही मजेदार जानकारी रोज पाना चाहते है तो Awesomegyan.in पर विजिट करते रहे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here